ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली चार विकेट पर 629 रन पर घोषित कर दी. क्लार्क टेस्ट मैचों में तिहरा शतक लगाने वाले 25वें बल्लेबाज बने.
सिडनी क्रिकेट मैदान पर सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाले क्लार्क ने 468 गेंदों पर 39 चौके एवं एक छक्का लगाया.
30 वर्षीय क्लार्क ने अपने करियर का पहला तिहरा शतक पूरा करते हुए 468 गेंदों का सामना कर 39 चौके और एक छक्का लगाया.
कप्तान माइकल क्लार्क (नाबाद 329) ने मैदान के चारो ओर शॉट लगाया.
वह 300 या उससे अधिक रनों की पारी खेलने वाले विश्व के 25वें और ऑस्ट्रेलिया के छठे खिलाड़ी बने.
माइकल हसी ने (नाबाद 150) मैदान के चारो ओर बड़े ही आकर्षक शॉट लगाए.
कप्तान माइकल क्लार्क (नाबाद 329), माइकल हसी (नाबाद 150) की शानदार पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एससीजी पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम के सामने रनों मजबूत किला खड़ा कर दिया है.
शतक लगाने के बाद खुशी से झूम उठे ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान माइकल क्लार्क.
पहली पारी के आधार पर 468 रनों की बढ़त की बोझ तले दबी भारतीय टीम ने वीरेंद्र सहवाग के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया था. वह चार रन के निजी योग पर बेन हिल्फेनहास की गेंद पर प्वाइंट में डेविड वार्नर के हाथों लपके गए.
उसे मेलबर्न में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 122 रनों से अंतर से करारी हार मिली थी.
हिल्फेनहास ने राहुल द्रविड़ (29) का विकेट लिया.
अंतिम सत्र में सचिन और गम्भीर की बल्लेबाजी को देखकर यही लगा कि भारतीय टीम अब इस मैच को ड्रॉ कराने पर ध्यान केंद्रित कर चुकी है लेकिन यह काम मुश्किल नजर आ रहा है क्योंकि उसके सामने भी दो दिनों तक बल्लेबाजी करते रहने की चुनौती है.