scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

मुंबई टेस्टः कुक-पीटरसन के नाम रहा दूसरा दिन

मुंबई टेस्टः कुक-पीटरसन के नाम रहा दूसरा दिन
  • 1/17
मुंबई टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक और केविन पीटरसन ने मिलकर नाबाद शतकीय साझेदारी निभाकर भारत को मुश्किल में डाल दिया है. दोनों ने मिलकर अभी तक 110 रन जोड़ लिए हैं.
मुंबई टेस्टः कुक-पीटरसन के नाम रहा दूसरा दिन
  • 2/17
कप्तान एलिस्टेयर कुक इस सीरीज में काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. मुंबई टेस्ट में भी कुक का बेहतरीन फॉर्म जारी है. मुंबई टेस्ट के दूसरे दिन कुक 209 गेंदों पर 87 रन बनाकर नाबाद लौटे.
मुंबई टेस्टः कुक-पीटरसन के नाम रहा दूसरा दिन
  • 3/17
कुक ने 134 गेंदों पर 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया.
Advertisement
मुंबई टेस्टः कुक-पीटरसन के नाम रहा दूसरा दिन
  • 4/17
इससे पहले अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में कुक ने 41 रनों का योगदान दिया था जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 176 रनों की शानदार पारी खेली थी.
मुंबई टेस्टः कुक-पीटरसन के नाम रहा दूसरा दिन
  • 5/17
हालांकि पहले टेस्ट में कुक की बेहतरीन पारियों के बावजूद इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा था.
मुंबई टेस्टः कुक-पीटरसन के नाम रहा दूसरा दिन
  • 6/17
कुक ने फिलहाल 87 रनों की पारी के दौरान 10 चौके और एक छक्का जड़ा है.
मुंबई टेस्टः कुक-पीटरसन के नाम रहा दूसरा दिन
  • 7/17
कुक ने भारतीय स्पिन गेंदबाजों को बड़ी ही सूझबूझ के साथ खेला.
मुंबई टेस्टः कुक-पीटरसन के नाम रहा दूसरा दिन
  • 8/17
इस टेस्ट में कुक को आउट करने में टीम इंडिया के सभी दिग्गज गेंदबाज अभी तक नाकाम रहे हैं.
मुंबई टेस्टः कुक-पीटरसन के नाम रहा दूसरा दिन
  • 9/17
कुक के बेहतरीन शॉट्स देखकर टीम इंडिया के कप्तान एम एस धोनी भी परेशान हो गए.
Advertisement
मुंबई टेस्टः कुक-पीटरसन के नाम रहा दूसरा दिन
  • 10/17
कुक जहां एक ओर विकेट पर टिककर खेले वहीं केविन पीटरसन ने आते ही जोरदार शॉट्स खेलना शुरू कर दिया.
मुंबई टेस्टः कुक-पीटरसन के नाम रहा दूसरा दिन
  • 11/17
इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन पीटरसन ने अभी तक 85 गेंदों पर 62 रन बना लिए हैं.
मुंबई टेस्टः कुक-पीटरसन के नाम रहा दूसरा दिन
  • 12/17
पीटरसन ने 63 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया.
मुंबई टेस्टः कुक-पीटरसन के नाम रहा दूसरा दिन
  • 13/17
इस दौरान पीटरसन ने 8 चौके जड़े.
मुंबई टेस्टः कुक-पीटरसन के नाम रहा दूसरा दिन
  • 14/17
पीटरसन ने संभलकर खेलते हुए इंग्लैंड की पारी को संकट से उबारा.
मुंबई टेस्टः कुक-पीटरसन के नाम रहा दूसरा दिन
  • 15/17
कप्तान कुक के साथ केविन पीटरसन ने ना सिर्फ पारी को संभाला बल्कि दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.
Advertisement
मुंबई टेस्टः कुक-पीटरसन के नाम रहा दूसरा दिन
  • 16/17
पीटरसन के जोरदार शॉट्स का किसी भी भारतीय गेंदबाज के पास कोई जवाब नहीं था.
मुंबई टेस्टः कुक-पीटरसन के नाम रहा दूसरा दिन
  • 17/17
पहले टेस्ट में की दोनों पारियों में फेल होने के बाद मुंबई में उन्होंने दिखा दिया कि वो शानदार फॉर्म में हैं.
Advertisement
Advertisement