अपने जमाने की मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने इंडियन एक्सप्रेस में कॉलम लिखा है, जिसमें उन्होंने अपना दर्द साझा किया
है. 36 साल की इस दिग्गज ने लिखा है, 'चाइना माल', 'हाफ चाइनीज' और चिंकी नाम से तो लोग लोग मुझे बुलाते ही थे, अब इसमें
एक नई चीज जुड़ गई है कि मैं 'हाफ कोरोना' हूं. मैं ये भी जानती हूं कि वे वही लोग हैं, जो मुझे ट्रोल करते हैं... लेकिन जब वे मुझसे
मिलते हैं तो सेल्फी मांगते हैं.'