scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

ज्वाला गुट्टा का दर्द जुबां पर, बोलीं- मुझे लोग अब बुला रहे 'हाफ कोरोना'

ज्वाला गुट्टा का दर्द जुबां पर, बोलीं- मुझे लोग अब बुला रहे 'हाफ कोरोना'
  • 1/7
चीन से निकले जानलेवा कोरोना वायरस ने दुनिया के एक बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया है. इससे चीन के खिलाफ कई देशों में नाराजगी देखी जा रही है. भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है. इस खतरनाक वायरस की वजह से भारत में अब तक 110 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
ज्वाला गुट्टा का दर्द जुबां पर, बोलीं- मुझे लोग अब बुला रहे 'हाफ कोरोना'
  • 2/7
भारत में भी लोग चीन से खफा हैं और चीनियों के खिलाफ टिप्पणी करते रहते हैं. कोरोना महामारी के बीच ज्वाला गुट्टा का भी दर्द छलक आया है. दरअसल, उनकी मां चीन की हैं. वह सोशल मीडिया पर ट्रोल की जाती रही हैं. उन्होंने कहा कि अब मुझे और नॉर्थ-ईस्ट के लोगों को बुलाने के लिए एक नया नाम मिल गया है.
ज्वाला गुट्टा का दर्द जुबां पर, बोलीं- मुझे लोग अब बुला रहे 'हाफ कोरोना'
  • 3/7
अपने जमाने की मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने इंडियन एक्सप्रेस में कॉलम लिखा है, जिसमें उन्होंने अपना दर्द साझा किया है. 36 साल की इस दिग्गज ने लिखा है, 'चाइना माल', 'हाफ चाइनीज' और चिंकी नाम से तो लोग लोग मुझे बुलाते ही थे, अब इसमें एक नई चीज जुड़ गई है कि मैं 'हाफ कोरोना' हूं. मैं ये भी जानती हूं कि वे वही लोग हैं, जो मुझे ट्रोल करते हैं... लेकिन जब वे मुझसे मिलते हैं तो सेल्फी मांगते हैं.'
Advertisement
ज्वाला गुट्टा का दर्द जुबां पर, बोलीं- मुझे लोग अब बुला रहे 'हाफ कोरोना'
  • 4/7
ज्वाला गुट्टा लिखती हैं, 'हमारे यहां भी मलेरिया के बड़े मामले हैं. हर साल 2 लाख से अधिक भारतीय टीबी (तपेदिक) से मर जाते हैं. अब कल्पना कीजिए, विदेशों में अगर भारतीय जा रहा हो और उसे लोग 'मेलेरिया' या 'टीबी कैरियर'- टीबी फैलाने वाला' कह दें तो..?
ज्वाला गुट्टा का दर्द जुबां पर, बोलीं- मुझे लोग अब बुला रहे 'हाफ कोरोना'
  • 5/7
साल 2018 में ज्वाला के एक प्रशंसक ने सोशल साइट पर बुरा बर्ताव किया था. इसी कड़ी के तहत एक रियलिटी शो के दौरान ज्वाला को अपने उसी फैन से मिलने का मौका मिला.
ज्वाला गुट्टा का दर्द जुबां पर, बोलीं- मुझे लोग अब बुला रहे 'हाफ कोरोना'
  • 6/7
तब अपने उस फैन को देखकर ज्वाला तिलमिला गई थीं, लेकिन बाद में उन्होंने खुद पर काबू पाया. ज्वाला ने शो में जवाब देते हुए कहा था- भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरे परिवार के लिए गर्व की बात है.
ज्वाला गुट्टा का दर्द जुबां पर, बोलीं- मुझे लोग अब बुला रहे 'हाफ कोरोना'
  • 7/7
उन्होंने कहा था, 'कोई चाइना माल कहते हैं, तो कई देशद्रोही तक डालते हैं, क्योंकि मेरी मॉम चाइनीज हैं, इसलिए..? क्यों मैं गेम हार गई इसीलिए..? मैं और मेरा परिवार पूरी तरह से भारतीय है. इस तरह के कमेंट से किसी का फायदा नहीं होने वाला, नफरत फैलाना बंद करें.'
Advertisement
Advertisement