साइ अधिकारी ने इन खबरों को भी खारिज कर दिया कि मृतक रसोइए ने पिछले शुक्रवार को साइ परिसर के अंदर बैठक में हिस्सा लिया था. उन्होंने कहा, ‘वह पिछले 65 दिन से परिसर से बाहर था. राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन से पहले ही 10 मार्च को हमारे परिसर में लॉकडाउन हो गया था. रसोइया आखिरी बार 15 मार्च को परिसर में आया था लेकिन गेट के आसपास ही रुका था और उसे अंदर नहीं आने दिया गया था.’
सभी फाइल फोटो - @TheHockeyIndia (तस्वीरें मार्च 2020 से पहले की