टीम इंडिया के क्रिकेटर सुरेश रैना 3 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध गए. रैना ने अपनी बचपन की दोस्त प्रियंका चौधरी के साथ सात फेरे लिए.
रैना के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए इस तस्वीर के साथ लिखा गया है-
सुरेश रैना और प्रियंका की इस तस्वीर को रैना के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है.
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रैना जहां दुल्हे के ड्रेस में फब रहे थे वहीं रैना की दुल्हनिया प्रियंका शादी के लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं.
मूल रूप से मेरठ की रहने वाली प्रियंका और रैना के परिवार एक-दूसरे को काफी वक्त से जानते हैं.
टीम इंडिया के क्रिकेटर सुरेश रैना दूल्हा बनकर तैयार हैं. दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में रैना अपनी दोस्त प्रियंका चौधरी के साथ परिणय सूत्र में बंध गए हैं.
रैना इस दौरान गोल्डन कलर की शेरवानी में नजर आ रहे हैं और उनके सिर पर पगड़ी है.
शादी के दिन प्रियंका ने सुरेश रैना को रिंग पहनाई.
टीम इंडिया के कैप्टन कूल एम एस धोनी के साथ कुछ इस तरह दूल्हेराजा रैना ने दिया पोज.
रैना, साक्षी धोनी, अनुपम खेर, एम एस धोनी और इरफान पठान साथ नजर आए.
रैना की शादी में टीम इंडिया के कैप्टन कूल एम एस धोनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ इस शादी में पहुंचे.
उमेश यादव अपनी पत्नी के साथ इस दौरान नजर आए. इस तस्वीर में ड्वेन ब्रावो भी नजर आए.
शिखर धवन इस अंदाज में शादी में पहुंचे.
शादी में टीम इंडिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी नजर आए.
कैरेबियाई खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो भी ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आए.
आपको बता दें कि प्रियंका और रैना के बीच की दोस्ती स्कूली दिनों की है. प्रियंका फिलहाल नीदरलैंड में काम करती हैं.
रैना की शादी में आईसीसी चीफ एन श्रीनिवासन भी शामिल हुए.
इस दौरान टीम इंडिया के कई क्रिकेटर नजर आए. वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित करने वाले मोहित शर्मा भी शादी में नजर आए.