विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के प्यार के चर्चे तो पहले ही आम हो चुके हैं. इन दोनों को कई बार साथ में देखा जा चुका है. एक बार फिर दोनों साथ नजर आए.
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए मुंबई एयरपोर्ट से रवाना हुए तो वहां उनके साथ अनुष्का भी नजर आईं.
विराट कोहली का लुक काफी मैच्योर लग रहा था. चश्मे में विराट काफी अलग लग रहे थे जबकि अनुष्का हिपहॉप कैप, जींस-टीशर्ट में नजर आईं.
अनुष्का काफी सिंपल और क्यूट नजर आईं.
19 नवंबर को विराट और अनुष्का मुंबई एयरपोर्ट पर साथ नजर आए.
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 5-0 की शानदार जीत दर्ज की थी. भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज और वनडे ट्राई सीरीज खेलनी है. ट्राई सीरीज में तीसरी टीम इंग्लैंड होगी.