सचिन तेंदुलकर
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर बैंटिंग के लिए तैयार होते वक्त हमेशा बाएं पैर में पहले पैड पहनते थे और उसके बाद दाहिने पैर में पहनते थे.
युवराज सिंह
बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह 12 नंबर की जर्सी पहनते हैं. उनका जन्म साल के बारहवें महीने में 12 तारीख को हुआ है, इसलिए 12 नंबर को वे अपने लिए लकी मानते है. इसके साथ ही बैंटिग के लिए जाते वक्त वे हमेशा काले रंग का धागा पहनते हैं.
सौरव गांगुली
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान हर मैच के दौरान अपने गुरु की फोटो साथ रखते थे. इसके अलावा उन्हें हर मैच के दौरान एक चेन पहने हुए देखा जा सकता था.
विराट कोहली
धाकड़ बल्लेबाज पहले एक जोड़ी ग्लव्स पहनता था, हालांकि बाद में अपनी सुविधा के लिए उन्होंने इसे बदल दिया. लेकिन अब वे अपनी कलाई पर काले रंग का बैंड पहनते हैं, जिसे वे अपने लिए लकी मानते हैं.
वीरेंद्र सहवाग
सहवाग को एक समय बिना नंबर की जर्सी पहने देखा जाता था. ऐसा उस नंबर को डिसाइड करने में हुई अनिश्चय की स्थिति की वजह से हुआ था, जो उन्हें सूट करता था. इसके साथ ही उन्हें मैचों के दौरान लाल रंग की रुमाल के साथ देखा जाता था.
महेंद्र सिंह धोनी
युवराज सिंह की ही तरह महेंद्र सिंह धोनी के भी टोटके हैं. धोनी का जन्म 7 जुलाई को हुआ है. जुलाई साल का सातवां महीना है. लिहाजा उनकी जर्सी पर हमेशा दिखने वाला सात नंबर उनके लिए लकी नंबर की तरह दिखता है.
स्टीव वॉ
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान अपने बाएं पॉकेट में हमेशा लाल रंग की रुमाल रखते थे. ये रुमाल उन्हें अपने दादा से मिली थी.
श्रीकांत
श्रीकांत हमेशा सूर्य की ओर देखते रहते थे और बायां पैड पहले पहनते थे. साथ ही बैंटिंग के लिए जाते वक्त अपने साथी बल्लेबाज के दाहिने ओर से चलते थे.
महेला जयवर्धने
श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी महेला जयवर्धने बल्लेबाजी शुरू करने से पहले अपने बैट को चूमते हैं.
माइकल क्लार्क
मैदान में उतरने से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान हमेशा लाउड म्यूजिक सुनते हैं.
मोहम्मद अजहरुद्दीन
अजहर हमेशा एक काले रंग का ताबीज गले में पहने रहते थे और बैटिंग करते वक्त इसे अपनी जर्सी से बाहर निकाल लिया करते थे.
जहीर खान
जहीर खान अपने लिए पीले रंग की रुमाल को लकी मानते हैं. खासकर महत्वपूर्ण मुकाबलों में वे इसे अपने साथ रखना नहीं भूलते.