scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

PHOTOS: रोनाल्डो 45 घंटे में कमाते हैं 80 करोड़, मेसी-नेमार कितना पीछे?

PHOTOS: रोनाल्डो 45 घंटे में कमाते हैं 80 करोड़, मेसी-नेमार कितना पीछे?
  • 1/10
फुटबॉल की दुनिया के सबसे बड़े सितारों में से एक पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कमाई के मामले में सभी को पीछे छोड़ दिया है.
PHOTOS: रोनाल्डो 45 घंटे में कमाते हैं 80 करोड़, मेसी-नेमार कितना पीछे?
  • 2/10
रोनाल्डो एक सीजन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी बन गये हैं, इसके साथ ही वह सबसे तेजी से कमाई करने वाले खिलाड़ी भी बन गये हैं.
PHOTOS: रोनाल्डो 45 घंटे में कमाते हैं 80 करोड़, मेसी-नेमार कितना पीछे?
  • 3/10
फ्रांस फुटबॉल के द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट के अनुसार, रोनाल्डो ने 2016-17 में 75.6 मिलियन डॉलर की कमाई की है, यानी लगभग 610 करोड़ रुपये.
Advertisement
PHOTOS: रोनाल्डो 45 घंटे में कमाते हैं 80 करोड़, मेसी-नेमार कितना पीछे?
  • 4/10
रोनाल्डो लगभग 45 घंटे में 1 मिलियन पाउंड की कमाई करते हैं. 
PHOTOS: रोनाल्डो 45 घंटे में कमाते हैं 80 करोड़, मेसी-नेमार कितना पीछे?
  • 5/10
वहीं अर्जेंटीना के खिलाड़ी लियॉनेल मेसी ने एक सीजन में लगभग 510 करोड़ रुपये की कमाई की है.
PHOTOS: रोनाल्डो 45 घंटे में कमाते हैं 80 करोड़, मेसी-नेमार कितना पीछे?
  • 6/10
मेसी 49 घंटे में 1 मिलियन पाउंड कमाते हैं.
PHOTOS: रोनाल्डो 45 घंटे में कमाते हैं 80 करोड़, मेसी-नेमार कितना पीछे?
  • 7/10
ब्राजील के उभरते सितारे नेमार जूनियर की एक सीजन में कमाई लगभग 385 करोड़ है.
PHOTOS: रोनाल्डो 45 घंटे में कमाते हैं 80 करोड़, मेसी-नेमार कितना पीछे?
  • 8/10
इसके अलावा लिस्ट में गारेथ बेल (35.4 मिलियन पाउंड) और एजिक्वेल लावेजी (24.6 मिलियन पाउंड) हैं.

PHOTOS: रोनाल्डो 45 घंटे में कमाते हैं 80 करोड़, मेसी-नेमार कितना पीछे?
  • 9/10
इनमें अर्जेंटीना के लावेजी एकमात्र खिलाड़ी हैं, जो यूरोप के बाहर के क्लब से फुटबॉल खेलते हैं, उन्हें पिछले साल चाइनीज सुपर लीग के क्लब हेबेई चाइना फॉर्च्यून ने खरीदा था.
Advertisement
PHOTOS: रोनाल्डो 45 घंटे में कमाते हैं 80 करोड़, मेसी-नेमार कितना पीछे?
  • 10/10
रोनाल्डो और मेसी में गोल, मैच, अवॉर्ड के साथ ही कमाई की ये नई जंग दोनों के फैंस को काफी पसंद आएगा.
Advertisement
Advertisement