scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

कंगारू दिग्गज को याद आए धोनी के साथ बिताए पुराने दिन

कंगारू दिग्गज को याद आए धोनी के साथ बिताए पुराने दिन
  • 1/6
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डेमियन मार्टिन ने दिग्गज भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के साथ खेलते हुए एक पुराना फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया.
कंगारू दिग्गज को याद आए धोनी के साथ बिताए पुराने दिन
  • 2/6
मार्टिन ने इस फोटो में धोनी को चैम्पियन करार दिया है. उन्होंने बताया कि धोनी के साथ उनका यह फोटो इंग्लैंड में खेले गए एक चैरिटी मैच का है.
कंगारू दिग्गज को याद आए धोनी के साथ बिताए पुराने दिन
  • 3/6
मार्टिन ने हालांकि यह नहीं बताया कि उनका यह फोटो कब का है और चैरिटी मैच कब खेला गया था. मार्टिन ने टिवटर पर लिखा, 'पुरानी तस्वीरों को ध्यान में रखते हुए यह अतीत से लिया गया.'

 

Advertisement
कंगारू दिग्गज को याद आए धोनी के साथ बिताए पुराने दिन
  • 4/6
डेमियन मार्टिन ने महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए लिखा, 'यह कुछ साल पहले एक ही टीम में महान व्यक्ति धोनी से मिलने और उनके साथ खेलने का मौका था. ब्रिटेन में चैरिटी मैच.'
कंगारू दिग्गज को याद आए धोनी के साथ बिताए पुराने दिन
  • 5/6
डेमियन मार्टिन ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए 67 टेस्ट, 208 वनडे इंटरनेशनल और चार टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. मार्टिन ने 2006 में संन्यास ले लिया था.
कंगारू दिग्गज को याद आए धोनी के साथ बिताए पुराने दिन
  • 6/6
महेंद्र सिंह धोनी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच जुलाई 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला था, जिसमें उनके रन आउट होते ही टीम इंडिया की उम्मीदें टूट गई थीं.
Advertisement
Advertisement