अब्दुल कादिर ने 67 टेस्ट में 236 विकेट झटके, सकलैन ने 49 टेस्ट में 208 विकेट चटकाए, जबकि मुश्ताक ने 52 मैचों में 185 विकेट लिए. दानिश कनेरिया पाकिस्तान टीम के लिए लंबे समय तक खेले. कनेरिया ने अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज साल 2000 में किया. कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट मैच खेले और बहुत सफल भी रहे. बाद में कनेरिया को फिक्सिंग में नाम आने के कारण पाकिस्तान की टीम से हटा दिया गया.