scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

गांगुली के ICC बॉस बनने की दुआ मांग रहा पूर्व PAK खिलाड़ी, ये है वजह

गांगुली के ICC बॉस बनने की दुआ मांग रहा पूर्व PAK क्रिकेटर, ये है वजह
  • 1/8
पाकिस्तान के प्रतिबंधित लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष बनाए जाने का समर्थन किया है. कनेरिया ने कहा है कि अगर गांगुली आइसीसी के चेयरमैन बनते हैं तो फिर से आईसीसी में अपने उपर लगे आजीवन प्रतिबंध के खिलाफ अपील करेंगे.
गांगुली के ICC बॉस बनने की दुआ मांग रहा पूर्व PAK क्रिकेटर, ये है वजह
  • 2/8
कनेरिया ने एक हिंदी समाचार चैनल से कहा, 'मैं (गांगुली से) अपील करूंगा और मुझे यकीन है कि आईसीसी मेरी हर तरह से मदद करेंगे. सौरव गांगुली एक बेहतरीन क्रिकेटर रहे हैं. वह बारीकियों को समझते हैं. आईसीसी अध्यक्ष की भूमिका के लिए उनसे बेहतर कोई उम्मीदवार नहीं है.'
गांगुली के ICC बॉस बनने की दुआ मांग रहा पूर्व PAK क्रिकेटर, ये है वजह
  • 3/8
कनेरिया ने कहा, 'गांगुली ने शानदार तरीके से भारतीय टीम को बतौर कप्तान काफी आगे बढ़ाया और उनके बाद महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली ने आगे बढ़ाया. वह वर्तमान में बीसीसीआई अध्यक्ष हैं और मेरा मानना है कि वह क्रिकेट को आगे ले जा सकते हैं, वह आईसीसी प्रमुख बन जाएंगे.'
Advertisement
गांगुली के ICC बॉस बनने की दुआ मांग रहा पूर्व PAK क्रिकेटर, ये है वजह
  • 4/8
दानिश कनेरिया पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 261 टेस्ट विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज हैं. अब्दुल कादिर, सकलैन मुश्ताक और मुश्ताक अहमद पाकिस्तान क्रिकेट में दानिश कनेरिया से बड़े नाम माने जाते हैं, लेकिन ये सभी दिग्गज टेस्ट विकेट लेने के मामले में 61 मैच खेलने वाले कनेरिया से पीछे हैं.
गांगुली के ICC बॉस बनने की दुआ मांग रहा पूर्व PAK क्रिकेटर, ये है वजह
  • 5/8
अब्दुल कादिर ने 67 टेस्ट में 236 विकेट झटके, सकलैन ने 49 टेस्ट में 208 विकेट चटकाए, जबकि मुश्ताक ने 52 मैचों में 185 विकेट लिए. दानिश कनेरिया पाकिस्तान टीम के लिए लंबे समय तक खेले. कनेरिया ने अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज साल 2000 में किया. कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट मैच खेले और बहुत सफल भी रहे. बाद में कनेरिया को फिक्सिंग में नाम आने के कारण पाकिस्तान की टीम से हटा दिया गया.
गांगुली के ICC बॉस बनने की दुआ मांग रहा पूर्व PAK क्रिकेटर, ये है वजह
  • 6/8
पाकिस्तान एक मुस्लिम देश है और पाक की क्रिकेट टीम से कुछ ही गैर मुस्लिम खिलाड़ी खेल चुके हैं. दानिश कनेरिया पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की तरफ से खेल चुके आखिरी गैर मुस्लिम खिलाड़ी थे. दानिश कनेरिया ने पाकिस्तानी टीम के लिए 61 टेस्ट और 18 वनडे मैच खेले थे.
गांगुली के ICC बॉस बनने की दुआ मांग रहा पूर्व PAK क्रिकेटर, ये है वजह
  • 7/8
दानिश कनेरिया का जन्म 16 दिसंबर 1980 को कराची में एक गुजराती परिवार में हुआ था. दानिश कनेरिया का परिवार मूलत गुजरात के सूरत से है. वो पाकिस्तान के हिंदू गुजराती समुदाय से हैं. पाकिस्तान के लिए खेल चुके पूर्व विकेटकीपर अनिल दलपत सोनवारिया दानिश कनेरिया के कजिन हैं.
गांगुली के ICC बॉस बनने की दुआ मांग रहा पूर्व PAK क्रिकेटर, ये है वजह
  • 8/8
अनिल दलपत पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पहले हिंदू खिलाड़ी के रूप में खेले. विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में अनिल दलपत ने 1984 में अपने करियर का आगाज किया. अनिल दलपत पाकिस्तान की टीम में ज्यादा सफल नहीं हो सके और महज 9 टेस्ट मैच ही खेल सके. अनिल दलपत ने अपने करियर में इन मैचों में 167 रन बनाए.
Advertisement
Advertisement