scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

IPL में नस्लीय टिप्पणी पर बोले डैरेन सैमी, मुझे लगा मजाक है

IPL में नस्लीय टिप्पणी पर बोले डैरेन सैमी, मुझे लगा मजाक है
  • 1/8
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी ने हाल ही में सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा था कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए उन्हें ‘कालू’ कहा जाता था. सैमी ने कहा था कि वह नस्ली टिप्पणियों का शिकार बने थे.
IPL में नस्लीय टिप्पणी पर बोले डैरेन सैमी, मुझे लगा मजाक है
  • 2/8
अब डैरेन सैमी इस मामले पर खुलकर बोल रहे हैं. डैरेन सैमी ने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.  इस VIDEO में सैमी बता रहे हैं, 'मैंने विश्व भर में क्रिकेट खेला और मुझे कई लोगों से प्यार मिला. मैंने सभी ड्रेसिंग रूम को अपनाया है, जहां मैंने खेला है. इसलिए मैं हसन मिन्हाज को सुन रहा था कि कैसे उनकी संस्कृति के कुछ लोग काले लोगों का जिक्र करते हैं.'
IPL में नस्लीय टिप्पणी पर बोले डैरेन सैमी, मुझे लगा मजाक है
  • 3/8
सैमी ने कहा, 'मुझे जब 'कालू' शब्द का मतलब पता चला तो मैं गुस्से में था. मुझे याद आया जब मैं सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेला रहा था, तब मुझे वैसा ही शब्द कहा जा रहा था जो अपमानजनक है.'

 

Advertisement
IPL में नस्लीय टिप्पणी पर बोले डैरेन सैमी, मुझे लगा मजाक है
  • 4/8
सैमी ने कहा, 'मेरी टीम के साथी मुझे इस नाम से बुलाते और हंसते थे. मुझे लगा कि ये शायद कोई मजाक होगा, जिससे कि टीम में हंसी-खुशी का माहौल बन सके.'
IPL में नस्लीय टिप्पणी पर बोले डैरेन सैमी, मुझे लगा मजाक है
  • 5/8
सैमी ने कहा, 'मैं नहीं जानता था कि इसका क्या मतलब है, लेकिन जब मुझे 'कालू' शब्द का मतलब पता चला तो बहुत गुस्सा आया.'
IPL में नस्लीय टिप्पणी पर बोले डैरेन सैमी, मुझे लगा मजाक है
  • 6/8
डैरेन सैमी ने इससे पहले कहा था कि जब मैं आईपीएल में सनराइजर्स के लिए खेलता था तो वे मुझे और (तिसारा) परेरा को इस नाम से बुलाते थे.' मुझे लगता था कि इसका मतलब मजबूत इंसान से है.
IPL में नस्लीय टिप्पणी पर बोले डैरेन सैमी, मुझे लगा मजाक है
  • 7/8
सैमी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से नस्लवाद के खिलाफ कड़ा कदम उठाने का आग्रह किया जो कि भद्रजनों के खेल भी मौजूद है.
IPL में नस्लीय टिप्पणी पर बोले डैरेन सैमी, मुझे लगा मजाक है
  • 8/8
डैरेन सैमी ने कहा, ‘क्या आप मुझ जैसे लोगों के खिलाफ हो रहे सामाजिक अन्याय के खिलाफ नहीं बोलने वाले हो. यह केवल अमेरिका से जुड़ा मसला नहीं है.’
Advertisement
Advertisement