भारत की स्टार खिलाड़ी सायना नेहवाल ने लंदन ओलम्पिक की बैडमिंटन प्रतियोगिता के महिला एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर इतिहास रच दिया है.
गुरुवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सायना ने डेनमार्क की टिने बाउन को 21-15, 22-20 से हराया.
सायना पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस स्पर्धा के अंतिम-4 में जगह बनाई हैं.
भारत के खिलाड़ी पुरुपल्ली कश्यप का लंदन ओलम्पिक की बैडमिंटन प्रतियोगिता के एकल स्पर्धा में विजय अभियान थम गया है. गुरुवार को खेले गए पुरुषों की एकल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त मलेशिया के ली चोंग वेई ने कश्यप को 21-19, 21-11 से पराजित कर दिया.
पहले दौर में बेहतरीन प्रदर्शन करके पदक की उम्मीद जगाने वाले भारतीय मुक्केबाज जय भगवान पुरुषों के लाइटवेट (60 किग्रा) वर्ग में प्री क्वार्टर फाइनल में बुरी तरह हारकर लंदन ओलंपिक से बाहर हो गये.
भारत के निशानेबाज रोंजन सिंह सोढ़ी लंदन ओलम्पिक की डबल ट्रैप स्पर्धा के फाइनल में जगह नहीं बना सके. गुरुवार को आयोजित क्वालीफाइंग दौर में सोढ़ी 11वें स्थान पर रहे.