दिल्ली टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया. दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 231 रनों तक आठ विकेट गंवा दिए थे. भारत की ओर से पहले दोनों विकेट ईशांत शर्मा ने झटके.
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों में इस मैच में कोई भी पहली पारी में अभी तक अर्धशतक नहीं जड़ पाया है. भारतीय गेंदबाजों ने कंगारू बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया.
कप्तान धोनी भी अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन से काफी संतुष्ट नजर आए.
ऑस्ट्रेलिया ने 136 रनों तक सात विकेट गंवा दिए थे लेकिन पीटर सिडल और स्टीवन स्मिथ ने मिलकर ऑस्ट्रेलियाई पारी को कुछ हद तक संभाला.
भारत की ओर आर अश्विन ने अभी तक इस मैच में चार विकेट झटक लिए हैं.
रविंदर जडेजा ने भी शानदार गेंदबाजी की और दो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई.
दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों की फील्डिंग भी काफी चुस्त रही.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन पीटर सिडल ने बनाए हैं. सिडल 47 रन बनाकर नाबाद लौटे.
स्टीवन स्मिथ ने 46 रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला.