भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच से पहले धर्मशाला से जो खबरें आ रही हैं, वो फैंस को निराश कर सकती हैं.
2/8
दरअसल, धर्मशाला में होने वाले पहले वनडे मैच पर बारिश का साया है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को धर्मशाला में बारिश होगी. इतना ही नहीं ऐसी भी संभावनाएं हैं कि बारिश के कारण मैच ही रद्द हो जाए.
3/8
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को तेज बारिश का अनुमान है. मैच के दौरान तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है.
Advertisement
4/8
धर्मशाला का ड्रेनेज सिस्टम अच्छा है, लेकिन बारिश लगातार होती रही तो मैच होना मुमकिन नहीं होगा.
5/8
इससे पहले जब दक्षिण अफ्रीका की टीम सितंबर 2019 में भारत दौरे पर आई थी तो टी-20 सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में होना था. बारिश के कारण यह मुकाबला बगैर टॉस के ही रद्द करना पड़ा था.
6/8
अगर धर्मशाला वनडे रद्द हो गया तो यह सीरीज सिर्फ दो मैचों की ही रह जाएगी.
7/8
दूसरा वनडे मैच 15 मार्च को लखनऊ और तीसरा मैच 18 मार्च को कोलकाता में खेला जाएगा.
8/8
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए वनडे मैचों के रिकॉर्ड की बात करें तो 84 मैचों में अफ्रीकी टीम ने 46 मैच जीते जबकि 35 मैचों में भारत ने बाजी मारी. 3 मैच बेनतीजा रहे हैं.