भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर बन गए हैं. मशहूर पत्रिका फोर्ब्स की ताजा सूची के अनुसार वह सर्वाधिक कमाई करने वाले चोटी के 10 क्रिकेटरों में शीर्ष पर हैं.
धोनी ने कमाई के मामले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को भी पछाड़ दिया है और 80 लाख डॉलर की कमाई के साथ पहले पायदान पर हैं.
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का कहना है कि अब वो एक अच्छा जीवन व्यतीत कर सकते हैं जो सबसे रईस क्रिकेटर होने का लाभ है.
बहुत से युवा धोनी को आदर्श मानते हैं और धोनी को यूथ आइकन अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है.
महेंद्र सिंह धोनी का मानना है कि सफलता और असफलता केवल इस बात पर निर्भर करती है कि कोई व्यक्ति किसी काम को कितनी मेहनत और लगन से करता है.
फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार महेंद्र सिंह धोनी ने इस साल एक करोड़ डॉलर की कमाई की है जबकि राहुल द्रविड़ ने 50 लाख डॉलर और पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने 35 लाख डॉलर कमाए.
भारतीय टीम के कप्तान धोनी आईसीसी द्वारा जारी एकदिवसीय मैचों की ताजा रैंकिंग में पहली पायदान पर हैं जबकि युवराज सिंह दूसरी पायदान पर.