ऑस्ट्रेलिया के साथ पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन अपनी पहली पारी में भारत ने 572 रन बनाए. इसमें कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के 224 रन शामिल हैं.
तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक धोनी ने 206 रन बनाए थे. धोनी ने चौथे दिन अपनी पारी में 18 रन और जोड़े तथा जेम्स पैटिंसन की गेंद पर विकेट के पीछे मैथ्यू वेड के हाथों लपके गए.
धोनी की 265 गेंदों की पारी में 24 चौके और छह छक्के शामिल हैं.
धोनी ने बतौर कप्तान भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेली. इससे पहले यह रिकार्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने कप्तान के रूप में 217 रन बनाए थे.
धोनी ने चेन्नई में तीसरी सबसे बड़ी पारी खेली. इस मैदान पर सबसे बड़ी पारी का रिकार्ड भारत के ही वीरेंद्र सहवाग के नाम है, जिन्होंने 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 309 रन बनाए थे.