scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

नडाल को हराकर जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीता

नडाल को हराकर जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीता
  • 1/9
गत चैम्पियन नोवाक जोकोविच ने स्पेन के रफेल नडाल को करीब छह घंटे तक चले पांच सेटों के मैराथन मुकाबले में हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन एकल खिताब जीत लिया. ग्रैंडस्लैम के इतिहास में यह सबसे लंबा चला फाइनल था जो पांच घंटे 53 मिनट तक खेला गया.
नडाल को हराकर जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीता
  • 2/9
पहला सेट गंवाने के बाद जोकोविच ने 2-1 की बढत बनाई लेकिन नडाल ने चौथा सेट जीतकर मुकाबला पांचवें सेट तक खींच दिया. दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के जोकोविच ने 5-7, 6-4, 6-2, 6-7, 7-5 से जीत दर्ज की.
नडाल को हराकर जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीता
  • 3/9
यह उसका लगातमार तीसरा बड़ा खिताब है. इस जीत के साथ उसे 24 लाख डालर मिले . वह लगातार तीन ग्रैंडस्लैम फाइनल में नडाल को हरा चुका है.
Advertisement
नडाल को हराकर जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीता
  • 4/9
इस मैच में मुकाबला कांटे का रहा. पहले सेट में जोकोविच ने सर्विस पहली बार टूटने के बाद रैकेट गुस्से में मैदान पर फेंक दिया था. इसके बाद उसने शानदार वापसी करते हुए दूसरा सेट जीता और चौथे सेट प्वाइंट पर मैच में बराबरी की. तीसरा सेट जीतकर उसने बढत बना ली.
नडाल को हराकर जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीता
  • 5/9
चौथे सेट में विश्व रैंकिंग में दूसरे नंबर पर काबिज नडाल ने वापसी की और मुकाबला लंबा खींच दिया.
नडाल को हराकर जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीता
  • 6/9
उसने आठवें गेम में तीन ब्रेक प्वाइंट बचाये. स्कोर जब 4-4 से बराबर था तो बारिश के कारण छत बंद करके खेल रोकना पड़ा. दोबारा खेल शुरू होने पर नडाल ने सेट जीत लिया.
नडाल को हराकर जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीता
  • 7/9
नाटकीय पांचवें सेट में नडाल ने छठे गेम में ब्रेक प्वाइंट बनाया. ऐसा लग रहा था कि नडाल की जीत तय है लेकिन तभी जोकोविच ने वापसी की.
नडाल को हराकर जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीता
  • 8/9
नौवें गेम की शुरूआत में 31 शाट की लंबी रैली के जरिये उसने वापसी की. उसने 11वें गेम में नडाल की सर्विस तोड़ी और ब्रेक प्वाइंट बचाकर जीत दर्ज की.
नडाल को हराकर जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीता
  • 9/9

जीत के बाद उसने अपनी कमीज उतारकर खिलाड़ियों के बाक्स के सामने जीत का जश्न मनाया और कोच को गले लगाया. इससे पहले सबसे लंबा ग्रैंडस्लैम फाइनल 1988 का अमेरिकी ओपन था जो मैट्स विलांडर और इवान लैंडल के बीच खेला गया था. वह चार घंटे 54 मिनट तक चला था. ऑस्ट्रेलियाई ओपन में नडाल और फर्नांडो वर्डास्को के बीच सबसे लंबा मैच पांच घंटे 14 मिनट तक खेला गया था.

Advertisement
Advertisement
Advertisement