scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

संगीतमय समारोह के साथ लंदन ओलंपिक का समापन

संगीतमय समारोह के साथ लंदन ओलंपिक का समापन
  • 1/49
लंदन में रंगारंग कार्यक्रम और आसमान को चकाचौंध करने वाली आतिशबाजी के बीच ओलंपिक 2012 का समापन हो गया.
संगीतमय समारोह के साथ लंदन ओलंपिक का समापन
  • 2/49

खेलों के इस महाकुंभ में हिस्सा लेने वाले देशों के ध्वज ओलंपिक स्टेडियम में लगाए गए.

संगीतमय समारोह के साथ लंदन ओलंपिक का समापन
  • 3/49
लंदन ने पिछले एक पखवाड़े से जमा दुनिया भर के खिलाड़ियों को भावभीनी विदाई दी.
Advertisement
संगीतमय समारोह के साथ लंदन ओलंपिक का समापन
  • 4/49
रंग-बिरंगी लेजर लाइट के बीच 30वें ओलंपिक खेलों का भी पटाक्षेप हो गया.
संगीतमय समारोह के साथ लंदन ओलंपिक का समापन
  • 5/49
लंदन ओलंपिक में मैराथन प्रतियोगिता के विजेता.
संगीतमय समारोह के साथ लंदन ओलंपिक का समापन
  • 6/49
ओलंपिक स्टेडियम में आयोजित रंगारंग समापन समारोह में ब्रिटेन के शीर्ष पॉप सितारों और गायकों ने संगीत की छटा बिखेरी.
संगीतमय समारोह के साथ लंदन ओलंपिक का समापन
  • 7/49
ओलंपिक समापन समारोह में स्टेडियम रंग-बिरंगे प्रकाश से जगमगाया गया.
संगीतमय समारोह के साथ लंदन ओलंपिक का समापन
  • 8/49
इस ओलंपिक में ब्रिटेन ने ओलंपिक के इतिहास में अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन किया.
संगीतमय समारोह के साथ लंदन ओलंपिक का समापन
  • 9/49
इस मौके पर दुनिया भर की कई नामी गिरामी हस्तियां मौजूद थी.
Advertisement
संगीतमय समारोह के साथ लंदन ओलंपिक का समापन
  • 10/49
इस समारोह के साथ मैदान पर 17 दिन तक चली श्रेष्ठता की जंग का भी अंत हो गया जिसमें कई रिकार्ड बने और कई नये सितारे सामने आये.
संगीतमय समारोह के साथ लंदन ओलंपिक का समापन
  • 11/49
तीसरी बार ओलंपिक की मेजबानी करने वाले एकमात्र शहर लंदन में हुए इन खेलों में 204 देशों के 10500 खिलाड़ियों ने भाग लिया.
संगीतमय समारोह के साथ लंदन ओलंपिक का समापन
  • 12/49
अमेरिकी और चीन ने एक बार फिर अपना दबदबा कायम करते हुए पहले और दूसरे स्थान पर कब्जा किया जबकि ब्रिटेन अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए तीसरे स्थान पर रहा.
संगीतमय समारोह के साथ लंदन ओलंपिक का समापन
  • 13/49
समापन समारोह का निर्देशन किम गेविन और उनकी टीम ने किया था.
संगीतमय समारोह के साथ लंदन ओलंपिक का समापन
  • 14/49
समापन समारोह में ओलंपिक की मशाल भी बुझाई गई जिसके साथ खेलों के समापन की औपचारिकता पूरी हो गई.
संगीतमय समारोह के साथ लंदन ओलंपिक का समापन
  • 15/49
इसके साथ ही लंदन ने 2016 ओलंपिक के मेजबान रियो दि जिनेरियो को हैंडओवर सौंपा.
Advertisement
संगीतमय समारोह के साथ लंदन ओलंपिक का समापन
  • 16/49
करीब तीन घंटे तक चले समापन समारोह में खिलाड़ियों की उपलब्धियों का जश्न मनाया गया.
संगीतमय समारोह के साथ लंदन ओलंपिक का समापन
  • 17/49
अग्निकुंड की 204 पत्तियों को हर प्रतिभागी देश को सौंपा जायेगा.
संगीतमय समारोह के साथ लंदन ओलंपिक का समापन
  • 18/49
इसके बाद खेलों की शुरुआत के साथ जल रही ओलंपिक मशाल को बुझाया गया.
संगीतमय समारोह के साथ लंदन ओलंपिक का समापन
  • 19/49
इसके बाद आईओसी अध्यक्ष ने समापन भाषण से पहले उसे अगले मेजबान रियो दि जिनेरियो के मेयर को सौंपा.
संगीतमय समारोह के साथ लंदन ओलंपिक का समापन
  • 20/49
लंदन के मेयर बोरिस जानसन ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष जाक रोगे को ध्वज वापिस किया.
संगीतमय समारोह के साथ लंदन ओलंपिक का समापन
  • 21/49
इनमें ओलंपिक का जन्मदाता यूनान, मौजूदा मेजबान ब्रिटेन और अगला मेजबान ब्राजील शामिल है.
Advertisement
संगीतमय समारोह के साथ लंदन ओलंपिक का समापन
  • 22/49
एक साथ तीन देशों के राष्ट्रध्वज फहराये गए और उनके राष्ट्रगान भी बजे.
संगीतमय समारोह के साथ लंदन ओलंपिक का समापन
  • 23/49
इस परंपरा की शुरुआत 1956 में मेलबर्न ओलंपिक से हुई. इसका फलसफा खिलाड़ियों को ‘एक राष्ट्र’ के रूप में साथ पेश करना है.
संगीतमय समारोह के साथ लंदन ओलंपिक का समापन
  • 24/49
समापन समारोह में खिलाड़ी देश के आधार पर बंटे हुए नहीं बल्कि साथ में मार्च करते हैं.
संगीतमय समारोह के साथ लंदन ओलंपिक का समापन
  • 25/49
शुरुआती कन्सर्ट के बाद हर देश के ध्वजवाहक अपने खिलाड़ियों के साथ मैदान में पहुंचे.
संगीतमय समारोह के साथ लंदन ओलंपिक का समापन
  • 26/49
इसके बाद म्यूस ने लंदन ओलंपिक 2012 का गीत ‘सरवाइवल’ सुनाया.
संगीतमय समारोह के साथ लंदन ओलंपिक का समापन
  • 27/49
अगली पेशकश में मौरिस डांसर, गुनगुनाते रग्बी खिलाड़ी, भांगड़ा नर्तक, रोमन आर्मी बटालियन, ओपेरा सिंगर और एंजेल्स थे.
Advertisement
संगीतमय समारोह के साथ लंदन ओलंपिक का समापन
  • 28/49
बेहद लोकप्रिय स्पाइस गर्ल्स लंदन की मशहूर टैक्सियो की छत पर बैठकर स्टेडियम के भीतर आई.
संगीतमय समारोह के साथ लंदन ओलंपिक का समापन
  • 29/49
स्पाइस गर्ल्स के आते ही तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया गया.
संगीतमय समारोह के साथ लंदन ओलंपिक का समापन
  • 30/49
जॉर्ज माइकल ने ‘फ्रीडम 90’ और ‘व्हाइट लाइट’ पेश किया जिसके बाद रसेल ब्रांड ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा.
संगीतमय समारोह के साथ लंदन ओलंपिक का समापन
  • 31/49
इसके बाद शुरू हुआ ‘सिम्फनी आफ ब्रिटिश म्युजिक’.
संगीतमय समारोह के साथ लंदन ओलंपिक का समापन
  • 32/49
बीटल्स का गीत ‘अ डे इन द लाइफ’ खत्म होने के बाद करीब 30 जिम्नास्टों ने अपनी प्रस्तुति दी.
संगीतमय समारोह के साथ लंदन ओलंपिक का समापन
  • 33/49
मशहूर ब्रिटिश फिल्म ‘द इटालियन जॉब’ फेम माइकल केन की आवाज से स्टेडियम गूंज उठा.
Advertisement
संगीतमय समारोह के साथ लंदन ओलंपिक का समापन
  • 34/49
समारोह की शुरुआत शहर की आपाधापी भरी जिंदगी के एक दिन की झांकी से हुई जिसमें सुबह की भागदौड़ के साथ सूर्यास्त की रौनक थी.
संगीतमय समारोह के साथ लंदन ओलंपिक का समापन
  • 35/49
इसमें करीब 4100 कलाकारों ने भाग लिया जिनमें 3500 युवा और करीब 380 स्कूली बच्चे शामिल थे.
संगीतमय समारोह के साथ लंदन ओलंपिक का समापन
  • 36/49
‘ए सिम्फनी आफ ब्रिटिश म्युजिक’ थीम से आयोजित समारोह में ब्रिटेन की पिछले 50 साल की समृद्ध संगीत विरासत की झलक दिखाई गई.
संगीतमय समारोह के साथ लंदन ओलंपिक का समापन
  • 37/49
समापन समारोह का निर्देशन किम गेविन और उनकी टीम ने किया था.
संगीतमय समारोह के साथ लंदन ओलंपिक का समापन
  • 38/49
समापन समारोह में ओलंपिक की मशाल भी बुझाई गई जिसके साथ खेलों के समापन की औपचारिकता पूरी हो गई.
संगीतमय समारोह के साथ लंदन ओलंपिक का समापन
  • 39/49
इसके साथ ही लंदन ने 2016 ओलंपिक के मेजबान रियो दि जिनेरियो को हैंडओवर सौंपा.
Advertisement
संगीतमय समारोह के साथ लंदन ओलंपिक का समापन
  • 40/49
करीब तीन घंटे तक चले समापन समारोह में खिलाड़ियों की उपलब्धियों का जश्न मनाया गया.
संगीतमय समारोह के साथ लंदन ओलंपिक का समापन
  • 41/49
उनके अलावा द हू, जार्ज माइकल, मूस और एड शीरान ने भी करीब 80000 दर्शकों का खूब मनोरंजन किया.
संगीतमय समारोह के साथ लंदन ओलंपिक का समापन
  • 42/49
अब तक की सबसे बड़ी ‘आफ्टर शो पार्टी’ में लंदन की मशहूर काली टैक्सियों की छत पर बैठकर आई स्पाइस गर्ल्स ने अपने लोकप्रिय गीत सुनाये.
संगीतमय समारोह के साथ लंदन ओलंपिक का समापन
  • 43/49
उद्घाटन समारोह की तरह ही समापन समारोह में भी ब्रिटेन ने अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और संगीत की जुगलबंदी पेश की.
संगीतमय समारोह के साथ लंदन ओलंपिक का समापन
  • 44/49
अमेरिका और चीन ने एक बार फिर अपना दबदबा कायम करते हुए पहले और दूसरे स्थान पर कब्जा किया जबकि ब्रिटेन अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए तीसरे स्थान पर रहा.
संगीतमय समारोह के साथ लंदन ओलंपिक का समापन
  • 45/49
तीसरी बार ओलंपिक की मेजबानी करने वाले एकमात्र शहर लंदन में हुए इन खेलों में 204 देशों के 10500 खिलाड़ियों ने भाग लिया.
Advertisement
संगीतमय समारोह के साथ लंदन ओलंपिक का समापन
  • 46/49
इस समारोह के साथ मैदान पर 17 दिन तक चली श्रेष्ठता की जंग का भी अंत हो गया जिसमें कई रिकॉर्ड बने और कई नये सितारे सामने आये.
संगीतमय समारोह के साथ लंदन ओलंपिक का समापन
  • 47/49
इस मौके पर दुनिया भर की कई नामी गिरामी हस्तियां मौजूद थीं.
संगीतमय समारोह के साथ लंदन ओलंपिक का समापन
  • 48/49
ओलंपिक स्टेडियम में रंगारंग समापन समारोह में ब्रिटेन के शीर्ष पॉप सितारों और गायकों ने संगीत की छटा बिखेरी.
संगीतमय समारोह के साथ लंदन ओलंपिक का समापन
  • 49/49
संगीत की सुरलहरियों, संस्कृति की बानगी पेश करते रंगारंग कार्यक्रम और आसमान को चकाचौंध करने वाली आतिशबाजी के बीच लंदन ने पिछले एक पखवाड़े से जमा दुनिया भर के खिलाड़ियों को भावभीनी विदाई दी जिसके साथ 30वें ओलंपिक खेलों का भी पटाक्षेप हो गया.
Advertisement
Advertisement