प्लंकेट ने कहा, 'मैं बल्लेबाजी करने के लिए तैयार बैठा था. मैं खिलाड़ी के बगल में बैठा था जहां टीवी स्क्रीन थी. ऐसे में आप उसे 96, 97, 96 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद करते देख सकते हैं. एश्ले जाइल्स के स्टंप्स बिखर गए और फिर मैं एक ऐसे आदमी की गेंदबाजी का सामना करने जा रहा था, जो 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहा था.'