इंग्लैंड ने 28 साल का सूखा खत्म करते भारत को भारत की जमीन पर टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात दी. चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच नागपुर में खेला गया जो कि ड्रा रहा. पहला टेस्ट जीतने के बाद भारत को लगातार दो टेस्ट मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा.
पूरी सीरीज के दौरान इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक शानदार फॉर्म में नजर आए. कुक ने चार टेस्ट मैचों में कुल 562 रन बनाए.
इंग्लैंड ने पहला टेस्ट गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए 'बदले' की सीरीज मानी जा रही इस टेस्ट सीरीज में जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए सीरीज अपने नाम कर ली.
भारतीय टीम का प्रदर्शन पहले टेस्ट के बाद लगातार गिरा और टीम इंग्लैंड के खिलाफ 1-2 से सीरीज गंवा बैठी.
वीरेंद्र सहवाग पूरी सीरीज के दौरान महज एक शतक जड़ सके. सहवाग ने कुल 253 रन बनाए.
सचिन का बल्ला पूरी सीरीज के दौरान शांत रहा. सचिन पूरी सीरीज के दौरान महज 112 रन ही बना सके.
इस सीरीज में भी जेम्स एंडरसन ने सचिन को खासा परेशान किया और उन्हें सबसे ज्यादा बार पवेलियन भेजने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.
चेतेश्वर पुजारा ने अहमदाबाद टेस्ट में भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. पुजारा ने भारत की ओर से सीरीज में सबसे ज्यादा रन भी ठोके. पुजारा के बल्ले से पूरी सीरीज के दौरान 438 रन निकले.
प्रज्ञान ओझा ने पूरी सीरीज में भारत की ओर से सबसे ज्यादा 20 विकेट झटके.
मोंटी पनेसर इस सीरीज के तीन मैचों में खेले और इस दौरान उनके खाते में 17 विकेट गए. पनेसर ने इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई.
इशांत शर्मा सीरीज के दो ही मैच खेल सके. इस दौरान उन्होंने 4 विकेट झटके.
गौतम गंभीर का बल्ला भी सीरीज में ज्यादातर मौकों पर शांत ही रहा. सीरीज में गंभीर के बल्ले से महज 251 रन निकले.
इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने इस टेस्ट सीरीज जीत का जमकर जश्न मनाया.
इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भारतीय पिचों पर जमकर रन बटोरे.
कप्तान एलिस्टेयर कुक ने अपनी टीम की जमकर तारीफ की.
एंड्रयू एंडरसन ने सीरीज में कुल 12 विकेट झटके और अहम मौकों पर भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन भेज कर इंग्लैंड को मजबूती दिलाई.
जहीर खान तीन टेस्ट मैचों में बस 4 विकेट झटक सके. आखिरी टेस्ट के लिए उन्हें टीम से बाहर किया गया.
युवी के बल्ले से सीरीज के दौरान 125 रन ही निकले. चौथे टेस्ट में युवी को भी टीम से बाहर किया गया.
उमेश यादव आखिरी टेस्ट में भारत की ओर से खेले और 4 विकेट भी झटके.
जोनाथन ट्रॉट ने 1 शतक और 1 अर्धशतक की मदद से सीरीज में 294 रन बनाए.