scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

36 की उम्र में CSK के इस खिलाड़ी ने लपके 'सुपरमैन' अंदाज में कैच, खुश हुए धोनी

IPL
  • 1/5

IPL 2020 के पहले ही मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस का सुपरमैन अंदाज में बाउंड्री लाइन पर कैच देखकर हर कोई हैरान रह गया.

IPL
  • 2/5

36 साल के इस खिलाड़ी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ दो बेहतरीन कैच लेकर बता दिया कि उम्र तो सिर्फ एक नंबर है.  बाउंड्री पर फाफ डु प्लेसिस की ऐसी गजब की फुर्ती देखकर धोनी भी खुश हुए.
 

IPL
  • 3/5

मुंबई इंडियंस की पारी के 15वें ओवर में फाफ डु प्लेसिस ने बाउंड्री पर सौरव तिवारी और हार्दिक पंड्या के कैच लपके.
15वें ओवर की पहली गेंद पर फाफ डु प्लेसिस ने सौरव तिवारी का कैच लपका. फाफ ने हवा में छलांग लगाई और गेंद को पकड़ लिया.

Advertisement
IPL
  • 4/5

सौरव तिवारी के आउट होने के बाद फाफ डु प्लेसिस ने उसी अंदाज में हार्दिक पंड्या का कैच लपका. 15वें ओवर की 
पांचवीं गेंद पर डु प्लेसिस ने बांउड्री पर हवा में ऊपर उछलते हुए गेंद को लपक लिया.

IPL
  • 5/5

डु प्लेसिस ने हार्दिक पंड्या को मैदान से बाहर जाने पर मजबूर कर दिया. डु प्लेसिस की फील्डिंग ने मुंबई इंडियंस को बड़ा स्कोर बनाने से रोका.  

Advertisement
Advertisement