दक्षिण अफ्रीका की वन डे टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने रविवार को अपने एक बयान से हर किसी को चौंका दिया. मजांसी सुपर लीग 2019 के मैच के दौरान पार्ल रॉक्स कप्तान फाफ डु प्लेसिस से जब अपनी टीम में हार्डस विलजोन को ना खिलाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बेबाक अंदाज में जवाब दे डाला.