भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है. उनका सैंपल बुधवार को कोविड टेस्ट के लिए लिया गया था.
2/6
महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई रवाना होने से पहले अपने गृहनगर रांची में
कोविड टेस्ट कराया था. धोनी ने आईपीएल प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपना टेस्ट कराया. रांची के एक प्राइवेट अस्पताल में कोरोना वायरस टेस्ट का नमूना
लिया गया था.
3/6
कोरोना टेस्ट निगेटिव आने के बाद अब महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई के लिए रवाना होंगे. चेन्नई पहुंचने पर 17 और 18 अगस्त को फिर से खिलाड़ियों का टेस्ट कराया जाएगा.
Advertisement
4/6
कोरोना वायरस के कारण लंबे ब्रेक के बाद आईपीएल की टीमें 13वें चरण की
तैयारी में जुटी हैं. महेंद्र सिंह धोनी (39 साल) आगामी आईपीएल चरण में तीन
बार की विजेता सीएसके की अगुवाई करने को तैयार हैं.
5/6
इस बार आईपीएल के मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 19 सितंबर से 10
नवंबर तक होंगे.
6/6
उम्मीद की जा रही है कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के
खिलाड़ी 14 अगस्त तक चेन्नई पहुंच जाएंगे.