scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

राजपथ पर दिखा फार्मूला वन का ट्रैलर

राजपथ पर दिखा फार्मूला वन का ट्रैलर
  • 1/15
 रेड बुल के ड्राइवर डेनियल रिकीआडरे ने अपनी कार से राष्ट्रपति भवन के सामने राजपथ पर 270 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से तीन बार रेसिंग की.
राजपथ पर दिखा फार्मूला वन का ट्रैलर
  • 2/15
इंटरनेशनल ऑटोमोबाइल फेडरेशन (एफआईए) ने पिछले साल जेपी स्पोर्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड को ग्रेटर नोएडा स्थित उसके नये रेसिंग ट्रैक पर फार्मूला वन ग्रां प्री कार रेस का जिम्मा सौंपा था.
राजपथ पर दिखा फार्मूला वन का ट्रैलर
  • 3/15
बाइकों के अलावा कई कारों से भी अजब गजब करतब दिखाए गए. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने ड्राइवरों का पूरा उत्साहवर्धन किया.
Advertisement
राजपथ पर दिखा फार्मूला वन का ट्रैलर
  • 4/15
लोगों को रोके रखने के लिए तीन रेसिंग के बीच संगीत की महफिल भी सजाई गई जिसमें ‘पीपली लाइव’ फिल्म का ‘देश मेरा रंगरेज ये बाबू’ और ‘अरे रूक जा रे बंदे’ जैसे गीत प्रस्तुत करके दर्शकों का मनोरंजन किया.
राजपथ पर दिखा फार्मूला वन का ट्रैलर
  • 5/15
युवाओं ने कार रेसिंग का भरपूर मजा लिया और उनमें इस कार को अपने कैमरों में कैद करने की होड़ लगी थी.
राजपथ पर दिखा फार्मूला वन का ट्रैलर
  • 6/15
ब्रिटिश फार्मूला वन चालक लुइस हेमिल्टन ने इससे पहले बैंगलोर के बाहरी इलाके में स्थित 500 मीटर के ट्रैक पर लगभग 10,000 प्रशंसकों को अपनी मैक्लॉरेन-मर्सीडीज कार की रफ्तार का जलवा दिखाया.
राजपथ पर दिखा फार्मूला वन का ट्रैलर
  • 7/15
भारत में पहली फॉर्मूला वन ग्रां प्री कार रेस की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पास ग्रेटर नोएडा में अक्तूबर के दौरान होने वाले इस आयोजन को लेकर देश के मोटर रेसिंग क्षेत्र का उत्साह और उम्मीदें बढ़ती जा रही हैं.
राजपथ पर दिखा फार्मूला वन का ट्रैलर
  • 8/15
इंटरनेशनल ऑटोमोबाइल फेडरेशन (एफआईए) ने पिछले साल जेपी स्पोर्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड को ग्रेटर नोएडा स्थित उसके नये रेसिंग ट्रैक पर फार्मूला वन ग्रां प्री कार रेस का जिम्मा सौंपा था. यह आयोजन एक निजी उद्यम के तहत होना है.
राजपथ पर दिखा फार्मूला वन का ट्रैलर
  • 9/15
इस दौरान चिलचिलाती धूप में रेसिंग का इंतजार करने वाले लोगों खासकर युवाओं ने कार रेसिंग का भरपूर मजा लिया और उनमें इस कार को अपने कैमरों में कैद करने की होड़ लगी थी.
Advertisement
राजपथ पर दिखा फार्मूला वन का ट्रैलर
  • 10/15
रेड बुल के ड्राइवर रिकीआडरे ने रेस के बाद कहा कि उन्होंने इस रेसिंग का पूरा आनंद लिया और लोगों ने भी उनका पूरा साथ दिया.
राजपथ पर दिखा फार्मूला वन का ट्रैलर
  • 11/15
हजारों दर्शकों की मौजूदगी में रेड बुल के ड्राइवर डेनियल रिकीआडरे ने अपनी कार से राष्ट्रपति भवन के सामने राजपथ पर 270 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से तीन बार रेसिंग की.
राजपथ पर दिखा फार्मूला वन का ट्रैलर
  • 12/15
फार्मूला वन की प्रमुख टीम रेड बुल ने आगामी रेस को ध्यान में रखकर पर्यटन मंत्री सुबोध कांत सहाय की उपस्थिति में अपनी रेसिंग कार लोगों के सामने पेश की.
राजपथ पर दिखा फार्मूला वन का ट्रैलर
  • 13/15
कार रेसिंग के जलवे से पहले पांच बाइक राइडरों ने अपनी बाइकों से अजब गजब करतब दिखाकर लोगों को दांतों तले अंगुलियां दबाने पर मजबूर कर दिया. राइडरों ने एक पहिए पर बाइक चलाने और दोनों हाथ हवा में करके बाइक पर खड़े होने जैसे कई करतब दिखाए.
राजपथ पर दिखा फार्मूला वन का ट्रैलर
  • 14/15
फॉर्मूला वन के वर्तमान सत्र में शीर्ष पर चल रही रेड बुल रेसिंग ने राजपथ पर ‘स्पीड स्ट्रीट’ कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें दिल्लीवालों ने तूफानी रफ्तार से दौड़ती रेसिंग कार का लुत्फ उठाया.
राजपथ पर दिखा फार्मूला वन का ट्रैलर
  • 15/15
ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर इस महीने के अंत में आयोजित हो रही पहली इंडियन ग्रां प्री को लेकर माहौल बनने लगा है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement