क्लेकोर्ट के बेताज बादशाह राफेल नडाल ने रिकॉर्ड सातवीं बार फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीतकर नया इतिहास रच दिया.
नडाल ने बारिश के कारण दो दिन चले फाइनल में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच को 6-4, 6-3, 2-6, 7-5 से हराया.
स्पेन के नंबर दो खिलाड़ी की पेरिस में यह 52वीं जीत है. अब सर्वाधिक सात बार फ्रेंच ओपन जीतने का रिकॉर्ड 26 वर्षीय नडाल के नाम पर दर्ज हो गया है.
महिला टेनिस खिल़ाडी मारिया शारापोवा ने वर्ष 2012 के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन का महिला एकल खिताब जीत लिया.
मारिया शारापोवा ने खिताबी जीत के साथ करियर ग्रैंड स्लैम भी पूरा कर लिया. यह उपलब्धि हासिल करने वाली शारापोवा 10वीं महिला टेनिस खिल़ाडी हैं.
महिलाओं की एकल स्पर्धा के खिताबी मुकाबले में शारापोवा ने इटली की सारा ईरानी को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से पराजित किया.
मैक्स मिरनई और डेनियल नेस्टर की शीर्ष वरीय जोड़ी ने फ्रेंच ओपन के पुरूष युगल वर्ग में फाइनल में अमेरिका के दूसरे वरीय माइक और बॉब ब्रायन बंधुओं की जोड़ी को सीधे सेटों में हराकर खिताब अपने नाम किया.
फ़्रेंच ओपन में सानिया मिर्जा और महेश भूपति की जोड़ी ने मिश्रित युगल का खिताब जीता.
सारा ईरानी और रोबर्टा विंची की इटली की चौथी वरीय जोड़ी ने फ्रेंच ओपन महिला युगल का खिताब जीता.