scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

27 के विराट कोहली के 27 अलग-अलग मूड की तस्वीरें

27 के विराट कोहली के 27 अलग-अलग मूड की तस्वीरें
  • 1/27
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने जब से टीम इंडिया के लिए खेलना शुरू किया है वो लगातार चर्चा में बने रहते हैं.
27 के विराट कोहली के 27 अलग-अलग मूड की तस्वीरें
  • 2/27
फिर चाहे वो उनकी धुंआधार बैटिंग हो या फिर मैदान पर अपनाया गया उनका आक्रामक रवैया.
27 के विराट कोहली के 27 अलग-अलग मूड की तस्वीरें
  • 3/27
टीम इंडिया के डैशिंग कैप्टन का है आज बर्थडे और इस मौके पर हम आपको दिखा रहे हैं कोहली की अनदेखी फोटोज के साथ ही उनके अलग-अलग मूड
Advertisement
27 के विराट कोहली के 27 अलग-अलग मूड की तस्वीरें
  • 4/27
5 नवंबर, 1988 को पैदा हुए कोहली को चीकू के उपनाम से भी जाना जाता है.
27 के विराट कोहली के 27 अलग-अलग मूड की तस्वीरें
  • 5/27
चीकू दाहिने हाथ के बल्लेबाज और कामचलाऊ मीडियम पेसर भी हैं.
27 के विराट कोहली के 27 अलग-अलग मूड की तस्वीरें
  • 6/27
यूं तो कई बार विराट को उनके अति आक्रामक रवैये के लिए आलोचना का सामना भी करना पड़ता है.
27 के विराट कोहली के 27 अलग-अलग मूड की तस्वीरें
  • 7/27
लेकिन विराट तो ठहरे विराट, वो किसी की कहां सुनते हैं.
27 के विराट कोहली के 27 अलग-अलग मूड की तस्वीरें
  • 8/27
वो तो अपनी ही मस्ती में रहते हैं.
27 के विराट कोहली के 27 अलग-अलग मूड की तस्वीरें
  • 9/27
टीम इंडिया की टेस्ट साइड के इस युवा तुर्क कैप्टन को चर्चाओं में रहना बखूबी आता है.
Advertisement
27 के विराट कोहली के 27 अलग-अलग मूड की तस्वीरें
  • 10/27
कोहली मैदान के अंदर-बाहर एक ही तरीके से रहते हैं
27 के विराट कोहली के 27 अलग-अलग मूड की तस्वीरें
  • 11/27
तभी तो श्रीलंका टूर के बाद ईशांत के कोच ने कहा था कि कोहली की कप्तानी में टीम बहुत ही ज्यादा अटैकिंग हो गई है.
27 के विराट कोहली के 27 अलग-अलग मूड की तस्वीरें
  • 12/27
बाहर के किस्से तो हमने सुन ही रखे हैं कि विराट की लेडी लव के बारे में 'उल्टा-सीधा' लिखने का शक होने पर विराट क्या कर गुजरे थे.
27 के विराट कोहली के 27 अलग-अलग मूड की तस्वीरें
  • 13/27
इस साल विराट अपनी बेस्ट फॉर्म के आस-पास भी नहीं हैं लेकिन फिर भी विराट के चाहने वाले घटने के बजाय बढते ही जा रहे हैं.
27 के विराट कोहली के 27 अलग-अलग मूड की तस्वीरें
  • 14/27
टीम इंडिया के पोस्टर ब्वाय ने इस साल वनडे और टेस्ट में बस 2-2 शतक और 1-1 अर्धशतक जमाए हैं लेकिन विराट के जलवे हैं कि कम हो ही नहीं रहे.
27 के विराट कोहली के 27 अलग-अलग मूड की तस्वीरें
  • 15/27
दरअसल बल्ले से भले ही कोहली अपना बेस्ट ना दे पा रहे हों लेकिन उनकी कप्तानी में टीम कमाल कर रही है.
Advertisement
27 के विराट कोहली के 27 अलग-अलग मूड की तस्वीरें
  • 16/27
कोहली ने ही लंका दौरे पर 22 सालों बाद टीम इंडिया को सीरीज जिताई.
27 के विराट कोहली के 27 अलग-अलग मूड की तस्वीरें
  • 17/27
श्रीलंका के खिलाफ मिली यह जीत भारत की 11 सालों बाद विदेशी जमीन पर टेस्ट सीरीज जीत थी.
27 के विराट कोहली के 27 अलग-अलग मूड की तस्वीरें
  • 18/27
अपनी मस्ती में रहने वाले कोहली जब टीम इंडिया के साथ श्रीलंका दौरे पर गए थे तो सीरीज से पहले अभ्यास मैच में भारतीय बैट्समैन अच्छा नहीं खेल पाए थे.
27 के विराट कोहली के 27 अलग-अलग मूड की तस्वीरें
  • 19/27
खराब बैटिंग के चलते टीम इंडिया की आलोचना का दौर चल रहा था. इन सब झंझावतों से बेखबर टीम इंडिया के साथ ही भारत में क्रिकेट के पुजारियों के लिए भी नूर-ए-नजर का ओहदा रखने वाले कोहली अपनी ही मस्ती में स्टेडियम की बालकनी में टॉवेल लपेटे घूम रहे थे.
27 के विराट कोहली के 27 अलग-अलग मूड की तस्वीरें
  • 20/27
टॉवेल में घूम रहे कोहली के सिक्स पैक एब्स और फिट बॉडी ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा.
27 के विराट कोहली के 27 अलग-अलग मूड की तस्वीरें
  • 21/27
क्रिकेट के मैदान पर अपने जलवे बिखेरने में हमेशा आगे रहने वाले कोहली को फुटबॉल पिच बड़ी पसंद है.
Advertisement
27 के विराट कोहली के 27 अलग-अलग मूड की तस्वीरें
  • 22/27
क्रिस्टियानो रोनाल्डो के तगड़े वाले फैन कोहली को जब भी मौका मिलता है वो फुटबॉल देखने और खेलने दोनों से नहीं चूकते.
27 के विराट कोहली के 27 अलग-अलग मूड की तस्वीरें
  • 23/27
रोनाल्डो के लिए उनके क्रेज को ऐसे समझा जा सकता है कि जब रोनाल्डो ईपीएल में मैनचेस्टर यूनाइटेड की तरफ से खेलते थे तो कोहली मैनयू को सपोर्ट करते थे.
27 के विराट कोहली के 27 अलग-अलग मूड की तस्वीरें
  • 24/27
लेकिन जैसे ही रोनाल्डो ने स्पैनिश लीग की टीम रियाल मैड्रिड ज्वाइन की, तुरंत ही कोहली की फेवरेट टीम भी बदलकर रियाल मैड्रिड हो गई,
27 के विराट कोहली के 27 अलग-अलग मूड की तस्वीरें
  • 25/27
हर फैन की तरह वो भी अपने हीरो की तरह फिट एंड फाइन दिखना चाहते हैं. इसीलिए कोहली फिजिक के मामले में टीम इंडिया के चुनिंदा प्लेयर्स में से एक हैं.
27 के विराट कोहली के 27 अलग-अलग मूड की तस्वीरें
  • 26/27
कई सालों से टीम इंडिया की बैटिंग की जान बने कोहली ने 09 दिसंबर 2014 को पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी संभाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड ओवल में.
27 के विराट कोहली के 27 अलग-अलग मूड की तस्वीरें
  • 27/27
हालांकि टीम इंडिया ये मैच हार गई लेकिन कोहली ने इस मैच की दोनों पारियों में शतक ठोंककर कप्तानी मिलने का जश्न अपने ही अंदाज में मनाया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement