टीम इंडिया ने इंदौर में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपना दबदबा बना रखा है, वहीं मैदान से बाहर पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स और कमेंटेटर्स वीवीएस लक्ष्मण और गौतम गंभीर इंदौरी जलेबी-पोहे मजा ले रहे हैं.
2/8
वीवीएस लक्ष्मण और गौतम गंभीर ने इंदौर टेस्ट मैच के दूसरे दिन सुबह इंदौरी पोहे और जलेबी का नाश्ता किया. लक्ष्मण ने ट्विटर पर तस्वीर पोस्ट की जिसमें वे सभी जलेबी-पोहा खा रहे थे.
3/8
लेकिन लक्ष्मण की यह पोस्ट गौतम गंभीर के लिए मुसीबत बन गई. दरअसल, गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली से सांसद हैं और उन्हें राजधानी दिल्ली में फैले प्रदूषण के मसले पर शुक्रवार को शहरी विकास मंत्रालय की संसदीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में हिस्सा लेना था.
Advertisement
4/8
जाहिर सी बात है कि गौतम गंभीर इंदौर टेस्ट में कमेंट्री कर रहे हैं और ऐसे में वह इस मीटिंग में शामिल नहीं हुए. इसके बाद सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर को लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.
5/8
शुक्रवार को संसदीय कमेटी में जब ये बैठक हुई तो कुछ ही सदस्य पहुंच पाए. कमेटी की ओर से जिन अधिकारियों को समन किया गया था और प्रेजेंटेशन देने को कहा गया था उन्होंने अपने जूनियर अधिकारी को भेज दिया.
6/8
जिसके बाद कमेटी चेयरमैन जगदंबिका पाल ने नाराजगी जताई है, यही कारण रहा कि प्रेजेंटेशन भी कैंसिल कर दी गई. गौतम गंभीर भी इस कमेटी का हिस्सा हैं, जो इस वक्त इंदौर में चल रहे भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच में कमेंट्री कर रहे हैं.
7/8
दिल्ली में फैले प्रदूषण के मसले पर भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी में रोजाना तकरार होती है. फिर चाहे वो दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी हो या फिर गौतम गंभीर बीजेपी के सभी नेता दिल्ली में फैले प्रदूषण के लिए आम आदमी पार्टी की योजनाओं को जिम्मेदार मानते हैं.
8/8
गौतम गंभीर पहले भी कह चुके हैं कि दिल्ली सरकार ने प्रदूषण से निपटने के लिए कुछ भी नहीं किया है, जिस पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे की वजह प्रदूषण कम हुआ है वो भी केंद्र सरकार ने बनाया है.