scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

गंभीर ने आफरीदी को दिया जवाब, इमरान खान-बाजवा को कहा 'जोकर'

गंभीर ने आफरीदी को दिया जवाब,  इमरान खान-बाजवा को कहा 'जोकर'
  • 1/8
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद आफरीदी ने कश्मीर मुद्दे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर काफी जहर उगला था, जिसके बाद टीम इंडिया के धाकड़ ओपनर रहे गौतम गंभीर ने उन्हें ट्विटर पर मुंहतोड़ जवाब दिया है.
गंभीर ने आफरीदी को दिया जवाब,  इमरान खान-बाजवा को कहा 'जोकर'
  • 2/8
गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा, '16 साल के आदमी शाहिद आफरीदी कहते हैं कि पाकिस्तान की 7 लाख फौज के पीछे 20 करोड़ लोग खड़े हैं, फिर भी 70 साल से कश्मीर के लिए भीख मांग रहे हैं.'
गंभीर ने आफरीदी को दिया जवाब,  इमरान खान-बाजवा को कहा 'जोकर'
  • 3/8
गंभीर ने आगे लिखा, 'आफरीदी, इमरान खान और बाजवा जैसे जोकर पाकिस्तान के लोगों को मूर्ख बनाने के लिए भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जहर उगल सकते हैं, लेकिन जजमेंट डे तक कश्मीर नहीं मिलेगा.'
Advertisement
गंभीर ने आफरीदी को दिया जवाब,  इमरान खान-बाजवा को कहा 'जोकर'
  • 4/8
इसके बाद गौतम गंभीर ने शाहिद आफरीदी को जवाब देते याद दिलाया, 'बांग्लादेश याद है?'
गंभीर ने आफरीदी को दिया जवाब,  इमरान खान-बाजवा को कहा 'जोकर'
  • 5/8
बता दें कि हाल ही में शाहिद आफरीदी ने पीओके के एक इलाके का दौरा किया और एक बार फिर कश्मीर राग अलापा. आफरीदी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर जहर उगला.
गंभीर ने आफरीदी को दिया जवाब,  इमरान खान-बाजवा को कहा 'जोकर'
  • 6/8
शाहिद अफरीदी ने कहा था, 'कोरोना से बड़ी बीमारी मोदी के दिल और दिमाग में हैं और वह बीमारी मजहब की बीमारी है. उस बीमारी को लेकर वह सियासत कर रहे हैं और हमारे कश्मीर कश्मीरी भाई-बहनों और बुजुर्गों के साथ जुल्म कर रहे हैं. उन्हें इसका जवाब देना होगा.'
गंभीर ने आफरीदी को दिया जवाब,  इमरान खान-बाजवा को कहा 'जोकर'
  • 7/8
आफरीदी ने कहा था, 'मोदी बहुत दिलेर बनने की कोशिश करते हैं, लेकिन हैं डरपोक आदमी. मोदी ने कश्मीर में सात लाख भारत के सैनिक तैनात कर रखे हैं. इतने सैनिक हमारी पूरी पाकिस्तान की फौज में हैं.'
गंभीर ने आफरीदी को दिया जवाब,  इमरान खान-बाजवा को कहा 'जोकर'
  • 8/8
आफरीदी ने कहा था, 'उन्हें यह नहीं पता कि उन 7 लाख फौजियों के पीछे 22-23 करोड़ की फौज और खड़ी है और हम अपनी पाकिस्तानी फौज के साथ हैं.'
Advertisement
Advertisement