भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा है कि रोहित शर्मा आज जैसे ओपनर बन पाए हैं, उसका क्रेडिट महेंद्र सिंह धोनी को जाता है.
2/8
बता दें कि साल 2013 में रोहित शर्मा को महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में ओपनर का जिम्मा सौंपा, जिसके बाद रोहित ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और इंटरनेशनल क्रिकेट में रनों की झड़ी लगा दी.
Dhoni’s backing is the reason Rohit has been successful. Gautam Gambhir gives credit and lauds MS Dhoni!#ŘĄĐpic.twitter.com/KR2QZps8Sh
गौतम गंभीर ने स्पोर्ट्स तक से बताया कि महेंद्र सिंह धोनी ने रोहित शर्मा का बहुत समर्थन किया और उनकी प्रतिभा को पहचाना. धोनी की वजह से रोहित आज इतने बेहतरीन ओपनर बन पाए हैं.
Advertisement
4/8
गौतम गंभीर ने कहा, 'आप सेलेक्शन कमिटी और टीम मैनेजमेंट के बारे में बात कर सकते हैं, लेकिन अगर आपको अपने कप्तान से समर्थन नहीं मिलता तो यह सब बेकार है. सब कुछ कप्तान के हाथ में है. एमएस धोनी ने जिस तरह से रोहित शर्मा का साथ दिया था, मुझे नहीं लगता कि किसी खिलाड़ी को इस तरह का समर्थन दिया गया है.'
5/8
गौतम गंभीर ने कहा, 'कैसे एक खिलाड़ी की किस्मत बदल सकती है, रोहित शर्मा इस बात के उदाहरण हैं. अब जब रोहित सीनियर हैं, तो मैं उनसे युवाओं को समर्थन देने की उम्मीद करता हूं. रोहित इस बात के उदाहरण हैं कि कैसे एक खिलाड़ी एक शानदार क्रिकेटर बन सकता है, अगर उसके पास अच्छा समर्थन हो.'
6/8
गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा को वनडे और टी-20 फॉर्मेट का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज भी करार दिया.
7/8
इसके अलावा गौतम गंभीर ने अपनी ऑल टाइम भारतीय टेस्ट इलेवन चुनी. गौतम गंभीर ने अपनी ऑल टाइम भारतीय टेस्ट इलेवन में अनिल कुंबले को कप्तान बनाया.
8/8
गौतम गंभीर की ऑल टाइम भारतीय टेस्ट इलेवन: सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, कपिल देव, एमएस धोनी, हरभजन सिंह, अनिल कुंबले (कप्तान), जहीर खान, जवागल श्रीनाथ.