scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

यूरो कप 2012: जर्मनी ने हॉलैंड को 2-1 से हराया

यूरो कप 2012: जर्मनी ने हॉलैंड को 2-1 से हराया
  • 1/10
जर्मनी यूरो कप 2012 फुटबॉल चैंपियनशिप के पूल मैच में बुधवार को हॉलैंड को 2-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के करीब पहुंच गया.
यूरो कप 2012: जर्मनी ने हॉलैंड को 2-1 से हराया
  • 2/10
वहीं टूर्नामेंट में हॉलैंड की उम्मीदें अब पुर्तगाल के साथ होने वाले मैच पर टिकी हैं.
यूरो कप 2012: जर्मनी ने हॉलैंड को 2-1 से हराया
  • 3/10
मुकाबले के 24वें मिनट में मारियो गोमेज का सीधा शॉट हॉलैंड के गोलकीपर को छकाने में कामयाब रहा और जर्मनी ने शुरुआती बढ़त बना ली.
Advertisement
यूरो कप 2012: जर्मनी ने हॉलैंड को 2-1 से हराया
  • 4/10
इसके बाद भी गोमेज ने रुकने का नाम नहीं लिया और 38वें मिनट में भी गोल दागकर जर्मनी की जीत की उम्मीदों को पुख्ता कर दिया.
यूरो कप 2012: जर्मनी ने हॉलैंड को 2-1 से हराया
  • 5/10
हाफ टाइम के बाद हॉलैंड के खिलाड़ी संघर्ष करते रहे और वह 73वें मिनट में रॉबिन वैन पर्सी के गोल के साथ ही खत्म हो गया.
यूरो कप 2012: जर्मनी ने हॉलैंड को 2-1 से हराया
  • 6/10
बुधवार के मैच के बाद जर्मनी छह अंकों के साथ ग्रुप बी में शीर्ष पर पहुंच गया है.
यूरो कप 2012: जर्मनी ने हॉलैंड को 2-1 से हराया
  • 7/10
भीषण गर्मी के बीच खेले गए मैच में डच टीम में एकमात्र बदलाव डिफेंडर जोरिस मातिज्सेन के रूप में किया गया जबकि जर्मनी ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया.
यूरो कप 2012: जर्मनी ने हॉलैंड को 2-1 से हराया
  • 8/10
हालैंड को पांच मिनट के भीतर ही गोल करने का मौका मिला लेकिन वान पर्सी का शाट गोलकीपर न्यूअर ने बचा लिया. जवाबी हमले में जर्मनी के मेसुट ओजिल का शाट पोस्ट से टकरा गया.
यूरो कप 2012: जर्मनी ने हॉलैंड को 2-1 से हराया
  • 9/10
हालैंड के लिये एकमात्र गोल निर्धारित समय से 15 मिनट पहले आर्सनल के स्ट्राइकर राबिन वान पर्सी ने किया लेकिन वह हार को टाल नहीं सके. पहले मैच में हालैंड को डेनमार्क ने एक गोल से हराया था.
Advertisement
यूरो कप 2012: जर्मनी ने हॉलैंड को 2-1 से हराया
  • 10/10
जर्मनी के लिये पहला गोल 24वें मिनट में गोमेज ने किया लेकिन इसके सूत्रधार श्वेंसटेइगर रहे जिन्होंने पूरे डिफेंस को चकमा देते हुए गोमेज को गेंद सौंपी.
Advertisement
Advertisement