जर्मनी की टीम ने अपने विजय अभियान को जारी रखते हुए यूरो कप-2012 ग्रुप-'बी' के अपने अंतिम लीग मुकाबले में डेनमार्क को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया.
रविवार देर रात खेले गए इस मुकाबले में जर्मनी ने डेनमार्क को 2-1 से पराजित किया.
जर्मनी ने लीग स्तर पर तीन मुकाबले खेले और उसे तीनों में जीत हासिल हुई.
तीन मैचों से नौ अंक लेकर जर्मनी ने अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है.
जर्मनी की ओर से लुकास पोडोलस्की और और मिडफील्डर लार्स बेंडेर ने गोल किए जबकि डेनमार्क की ओर से एकमात्र गोल माइकल क्रोहन-डेहली ने किया.
जर्मनी ने लीग स्तर पर तीन मुकाबले खेले और उसे तीनों में जीत हासिल हुई.
तीन मैचों से नौ अंक लेकर जर्मनी ने अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.
क्वार्टर फाइनल में जर्मनी की भिड़ंत रविवार को ग्रीस से होगी.
जर्मनी की ओर से लुकास पोडोलस्की ने मैच के 19वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई.
इसके बाद डेनमार्क की ओर से मैच के 24वें मिनट में माइकल क्रोहन-डेहली ने गोल कर अपनी टीम को बराबरी दिला दी. जर्मनी की ओर से विजयी गोल मिडफील्डर लार्स बेंडेर ने मैच के 80वें मिनट में किया.