मैक्सवेल ने कहा कि विनी रमन उनकी महिला मित्र थी, जिसने सबसे पहले उनमें बदलाव महसूस किया. उन्होंने कहा,‘असल में वह मेरी महिला मित्र थी, जिसने मुझे किसी से सलाह लेने के लिए कहा. सबसे पहले उसे मेरे अंदर बदलाव का अहसास हुआ और मैं उसका आभार व्यक्त करता हूं. माइकल लॉयड से शुरुआती बातचीत के बाद ही मुझे लगा कि जैसे मेरे कंधों से भारी बोझ उतर गया.’