ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ऑलराउंडर और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल IPL के लिए तैयार हैं.
ग्लेन मैक्सवेल ने कहा है कि अगर सब कुछ ठीक रहता है और आईपीएल-2020 होता है तो उनके पास वहां न जाने का कोई कारण नहीं है.
2/6
आईसीसी ने इसी साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को कोविड-19 के कारण स्थगित कर दिया है और इसने आईपीएल के आयोजन के लिए रास्ते खोल दिए हैं. बीसीसीआई की कोशिश संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 26 सितंबर से आठ नवंबर के बीच आईपीएल कराने की है.
3/6
ग्लेन मैक्सवेल ने कहा, 'जब भी आपके घर में वर्ल्ड कप होगा तो आप निश्चित तौर पर उस पर ध्यान दोगे. हमें लग रहा था कि हम टी-20 टीम बनाने की तरफ बढ़ रहे हैं.'
Advertisement
4/6
मैक्सवेल ने कहा, 'आईपीएल को लेकर आपको इंतजार करना होगा, दूसरे लोगों के फैसले का, आप यातायात को लेकर क्या कर सकते हो क्या नहीं, क्वारनटीन समय और सभी कुछ, अगर सब कुछ ठीक रहा तो मेरे पास न जाने का कोई कारण नहीं है.'
5/6
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैक्सवेल ने कहा, 'विदेशी खिलाड़ियों को इसमें खेलने में मजा आता है. विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी इसमें खेलते हैं.'
6/6
मैक्सवेल ने कहा, 'यह वर्ल्ड कप की तरह होता है, लेकिन छोटे पैमाने पर. अगर सब कुछ सही रहता है तो मैं आईपीएल के लिए उपलब्ध होकर खुश होऊंगा.'