scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

गोवा में लगेगी माराडोना की विशाल प्रतिमा, जानिए कितना होगा वजन

Diego Maradona
  • 1/6

गोवा सरकार अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना की विशाल प्रतिमा अगले साल की शुरुआत में पूर्वी जिले के तटीय इलाके में लगाएगी.

Diego Maradona
  • 2/6

राज्य सरकार के सीनियर मंत्री और कालांगुटे के विधायक माइकल लोबो ने पीटीआई को बताया, ‘माराडोना की प्रतिमा पहले से ही बन रही है. महाराष्ट्र का एक कलाकार उस पर काम कर रहा है.’

तस्वीर- ब्यूनस आयर्स (अर्जेंटीना) में माराडोना की स्टैच्यू 2018 में ही लगी थी. (AP) 

Diego Maradona
  • 3/6

लोबो ने 2018 में ही प्रदेश में माराडोना की प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की थी. उन्होंने बताया कि प्रतिमा कंडोलिम या कालांगुटे में लगाई जाएगी.

Advertisement
 Diego Maradona
  • 4/6

मंत्री ने कहा कि 350 किलोग्राम की प्रतिमा फुटबॉल संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार की पहल का हिस्सा है. लोबो ने कहा कि एक अन्य फुटबॉल दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो की एक प्रतिमा भी तैयार की जा रही है, जिसे राज्य के उत्तरी जिले में स्थापित किया जाएगा.

Diego Maradona
  • 5/6

दुनिया के महानतम फुटबॉल खिलाड़ियों में शुमार 1986 वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना की जीत के नायक डिएगो माराडोना का बुधवार को ब्यूनस आयर्स में निधन हो गया.

Statue Maradona
  • 6/6

पणजी (गोवा) में डिएगो माराडोना की प्रतिमा को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस स्टैच्यू को तय स्थान पर लगाया जाएगा. (PTI)

Advertisement
Advertisement