जोशना रसूखदार परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके दादा फील्ड मार्शल के. एम. कारियप्पा इंडियन आर्मी के पहले कमांडर इन चीफ रह चुके हैं.
इस खूबसूरत महिला खिलाड़ी का नाम अर्जुन अवॉर्ड के लिए भी नोमिनेट किया जा चुका है.
खुद को अकसर ग्लैमर से दूर रखने वाली महिला खिलाड़यों में से जोशना नहीं हैं. जोशना कई इवेंट्स पर ग्लैमर्स लुक में नजर आती हैं.
फ्री टाइम में जोशना को मूवीज और टीवी शोज देखना पसंद हैं
जोशना अलग-अलग आठ चैंपियनशिप में अपनी परफॉर्मेंस का लोहा मनवा चुकी हैं
खेल में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भी जोशना की कायल है. एक्टर सुनिल दत्त के साथ जोशना.
जोशना देश में वुमन नेशनल स्क्वॉश चैंपियंस में सबसे यंग महिला खिलाड़ियों में से एक हैं.
जोशना वर्ल्ड में बेस्ट प्लेयर्स की रैंकिंग में 19वें स्थान पर हैं
अपने परिवार के साथ आउटिंग पर जोशना.
अपनी मां सुनिता चिन्नपा के साथ जोशना चिन्नपा.
जोशना ने महज 7 साल की उम्र में ही स्क्वॉश प्रैक्टिस की शुरुआत कर दी थी.