स्टैफनी अमेरिका के मशहूर मैकमोहन परिवार की वारिस हैं. इसी परिवार ने बेहद लोकप्रिय डब्ल्यूडब्ल्यूई यानी वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट की शुरुआत की थी. फिलहाल स्टैफनी WWE की सीओओ हैं. इसके अलावा वह कुछ एक बार कुश्ती के मुकाबले खुद भी लड़ चुकी हैं.
उनकी शादी रेसलर ट्रिपल एच से हुई है. शादी के बाद वह अलग अलग सीजन्स में अलग अलग नाम से रिंग की कहानी का हिस्सा बनती रही हैं.
ये दोनों मिलकर रिंग में द अथॉरिटी कहलाते हैं. ट्रिपल एच और स्टैफनी रिंग में ही एक दूसरे को चूमने लगते हैं. प्रेम के इस सार्वजनिक प्रदर्शन को लेकर कुछ एक लोग दोनों की बहुत आलोचना भी करते हैं.
स्टैफनी का जन्म 24 सितंबर 1976 को अमेरिका के कनेक्टिकट में हुआ. WWE से उनका पहला रिश्ता 13 साल की उम्र में जुड़ा. उन्होंने इस इवेंट की टीशर्ट और हैट के लिए मॉडलिंग की.
बोस्टन यूनिवर्सिटी से 1998 में कम्युनिकेशन में डिग्री लेने के बाद वह फुल टाइम WWE से जुड़ गईं. पापा की कंपनी में स्टैफनी से शुरुआत रिसेप्शनिस्ट से की. फिर उन्हें क्रमशः टीवी प्रॉडक्शन, अकाउंट्स और रिंग परफॉर्मर जैसे रोल दिए गए.
मैकमोहन पर इल्जाम है कि उन्होंने एक लेडी रेसलर का प्यार छीन लिया. चायना नाम की इस रेसलर बॉडी बिल्डर की WWE सीरीज के दौरान ही पॉल ट्रिपल एच लेवेस्क्यू से सगाई हो गई थी. मगर फिर लीग के मालिक की बेटी का ट्रिपल एच से रिश्ता जुड़ गया. चायना को लीग से पे का विवाद बताकर निकाल दिया गया.
मैकमोहन ने ट्रिपल एच से 2003 में शादी की. इन दोनों के तीन बेटियां हैं. ट्रिपल एच अभी भी रिंग में सक्रिय हैं.
उधर मैकमोहन को 2013 में लीग का सीओओ बना दिया गया. इसके बाद से वह ब्रैंड प्रमोशन और इसमें नए एलिमेंट जोड़ने को लेकर सक्रिय हैं.