क्रुणाल पंड्या ने अपने भतीजे को गोद में लिए एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. क्रुणाल पंड्या ने अपने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट लिखा. क्रुणाल ने लिखा, 'खुशी.. जो शब्दों में बयां नहीं की जा सकती है! मैं इस खूबसूरत बेबी बॉय का बड़े पापा बन गया हूं. बधाई हो भाई (हार्दिक) और नट्स (नताशा). बड़े पापा आपसे बहुत प्यार करते हैं, नन्हें भतीजे.'