scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

हार्दिक पंड्या के लिए नताशा ने लिखा रोमांटिक मैसेज, शेयर किया ये फोटो

हार्दिक पंड्या के लिए नताशा ने लिखा रोमांटिक मैसेज, शेयर किया ये फोटो
  • 1/8
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इन दिनों अपनी मंगेतर नताशा स्टानकोविक के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. हार्दिक पंड्या पिता बनने वाले हैं और ऐसे में वह नताशा के साथ फुर्सत के हसीन पल बिता रहे हैं. हार्दिक पंड्या की मंगेतर नताशा स्टानकोविक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
हार्दिक पंड्या के लिए नताशा ने लिखा रोमांटिक मैसेज, शेयर किया ये फोटो
  • 2/8
नताशा स्टानकोविक ने अपने इंस्टाग्राम पर हार्दिक पंड्या संग एक रोमांटिक फोटो शेयर की है. नताशा ने फोटो शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, 'आप मुझे पूरा करते हो @हार्दिक पंड्या.' कैप्शन में नताशा ने दिल का इमोजी भी लगाया है. 
हार्दिक पंड्या के लिए नताशा ने लिखा रोमांटिक मैसेज, शेयर किया ये फोटो
  • 3/8
नताशा स्टानकोविक की इस पोस्ट पर भारतीय टीम के बल्लेबाज और हार्दिक पंड्या के दोस्त केएल राहुल ने दो दिल के इमोजी के साथ कमेंट किया है. वहीं, लेग स्पिनर
युजवेंद्र चहल ने लिखा, 'यू बोथ.'


Advertisement
हार्दिक पंड्या के लिए नताशा ने लिखा रोमांटिक मैसेज, शेयर किया ये फोटो
  • 4/8
हाल ही में हार्दिक पंड्या ने नताशा स्टानकोविक के साथ अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. तस्वीर में
सोफे पर बैठे हार्दिक की गोद में नताशा अपना सिर रखकर आराम कर रही थीं. इसके अलावा पंड्या के पेट डॉग्स भी साथ थे.
हार्दिक पंड्या के लिए नताशा ने लिखा रोमांटिक मैसेज, शेयर किया ये फोटो
  • 5/8
महीने भर पहले हार्दिक पंड्या ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी कि वह पिता बनने वाले हैं. हार्दिक पंड्या ने नताशा के प्रेग्नेंट होने की खुशखबरी शेयर की थी.

 

हार्दिक पंड्या के लिए नताशा ने लिखा रोमांटिक मैसेज, शेयर किया ये फोटो
  • 6/8
हार्द‍िक पंड्या और नताशा ने अपने होने वाले बच्चे के स्वागत के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. हार्दिक पंड्या ने बताया कि वह और उनकी मंगेतर सर्बियाई अभिनेत्री नताशा स्टानकोविक आने वाले अपने बच्चे को लेकर उत्साहित हैं.
हार्दिक पंड्या के लिए नताशा ने लिखा रोमांटिक मैसेज, शेयर किया ये फोटो
  • 7/8
बता दें कि टीम इंडिया के विस्फोटक ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने इस साल 2020 में ही 1 जनवरी को नताशा स्टानकोविक से दुबई में सगाई की थी. हार्दिक पंड्या की मंगेतर नताशा साल 2012 में बॉलीवुड में काम करने के सपने लेकर सर्बिया से मुंबई आई थीं.
हार्दिक पंड्या के लिए नताशा ने लिखा रोमांटिक मैसेज, शेयर किया ये फोटो
  • 8/8
बता दें कि कोरोना वायरस के कारण टीम इंडिया ने मार्च के मध्य से ही कोई इंटरनेशनल क्रिकेट सीरीज नहीं खेली है. हार्दिक पंड्या अपनी फिटनेस को लेकर काफी जुनूनी हैं. कुछ दिनों पहले कप्तान विराट कोहली ने हार्दिक पंड्या को फ्लाई पुश-अप चैलेंज दिया था.

 

Advertisement
Advertisement