scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

पंड्या के बल्ले से फिर उठेगा तूफान, इस बार और भी हुए विस्फोटक

पंड्या के बल्ले से फिर उठेगा तूफान, इस बार और भी हुए विस्फोटक
  • 1/8
टीम इंडिया के जांबाज ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धूम मचाने के लिए तैयार हैं.
पंड्या के बल्ले से फिर उठेगा तूफान, इस बार और भी हुए विस्फोटक
  • 2/8
हार्दिक पंड्या ने अपनी आखिरी सीरीज सितंबर 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली थी. हाल ही में हार्दिक पंड्या ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से क्रिकेट के मैदान पर जोरदार वापसी की है.
पंड्या के बल्ले से फिर उठेगा तूफान, इस बार और भी हुए विस्फोटक
  • 3/8
26 साल के इस धाकड़ ऑलराउंडर ने बीते शुक्रवार को डीवाई पाटिल टी-20 कप में शतकीय धमाका किया था. वो भी ऐसी वैसी पारी नहीं, उन्होंने 20 छक्कों से सजी नाबाद 158 रनों की करिश्माई पारी खेली थी.
Advertisement
पंड्या के बल्ले से फिर उठेगा तूफान, इस बार और भी हुए विस्फोटक
  • 4/8
डीवाई पाटिल टी-20 कप के सेमीफाइनल में शुक्रवार 6 मार्च को पंड्या ने रिलायंस वन की ओर से खेलते हुए बीपीसीएल के खिलाफ महज 55 गेंदों पर नाबाद 158 रन ठोक कर तहलका मचा दिया.
पंड्या के बल्ले से फिर उठेगा तूफान, इस बार और भी हुए विस्फोटक
  • 5/8
पंड्या ने अपनी पारी में 20 छक्के उड़ाए, जबकि उनकी पारी में 6 चौके भी रहे. उनका स्ट्राइक रेट 287.27 रहा. पंड्या ने इस पारी के दौरान दौड़ कर 14 रन लिये, बाकी सारे रन बाउंड्री (छक्के-चौके) से बरसे.
पंड्या के बल्ले से फिर उठेगा तूफान, इस बार और भी हुए विस्फोटक
  • 6/8
पंड्या को पांच महीने पहले कमर में चोट लगी थी, जिसके बाद लंदन में उनकी सर्जरी हुई थी. अब उन्होंने अपने मारक फॉर्म से भारतीय टीम में वापसी कर ली है.
पंड्या के बल्ले से फिर उठेगा तूफान, इस बार और भी हुए विस्फोटक
  • 7/8
रविवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की गई. चयन समिति के नए अध्यक्ष सुनील जोशी की अगुवाई में पहली बार टीम चुनी गई.

पंड्या के बल्ले से फिर उठेगा तूफान, इस बार और भी हुए विस्फोटक
  • 8/8
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया. 12 मार्च से शुरू हो रही सीरीज में हार्दिक पंड्या, शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार की वापसी हुई है.


Advertisement
Advertisement