scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

रोहित ने वाइफ रीतिका संग शेयर की फोटो, लिखा ये प्यारा मैसेज

रोहित ने वाइफ रीतिका संग शेयर की रोमांटिक फोटो, लिखा ये प्यारा मैसेज
  • 1/6
टीम इंडिया के 'हिटमैन' रोहित शर्मा इन दिनों अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन जारी है और क्रिकेट से जुड़े किसी भी टूर्नामेंट की अभी कोई संभावना नजर नहीं आ रही.
रोहित ने वाइफ रीतिका संग शेयर की रोमांटिक फोटो, लिखा ये प्यारा मैसेज
  • 2/6
रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और वाइफ रीतिका की एक तस्वीर शेयर की है. रोहित ने रीतिका को टैग करते हुए अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा,
'जैसा कि हम कहते हैं कि सीखना कभी बंद नहीं होता है. मैं इस बात के लिए आभारी हूं कि इस समय को समझने और एक-दूसरे के बारे में हर रोज कुछ सीखने के लिए मौका मिला. इस बार मुझे अहसास हुआ कि हम क्या मिस करते हैं, जब हम एक साथ नहीं होते हैं.'
रोहित ने वाइफ रीतिका संग शेयर की रोमांटिक फोटो, लिखा ये प्यारा मैसेज
  • 3/6
रोहित अपने घर पर पत्नी रीतिका और एक साल की बेटी समायरा को काफी समय दे रहे हैं. हाल ही में रोहित ने इंडिया टुडे चैनल को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि रीतिका मेरे लिए एक चट्टान की तरह रही है. वो मुझे बहुत सपोर्ट करती हैं. वो मेरी हर जरूरी चीजों और सुविधाओं का ध्यान रखती हैं. उनके साथ रहने से मेरा काम आसान हो जाता है.
Advertisement
रोहित ने वाइफ रीतिका संग शेयर की रोमांटिक फोटो, लिखा ये प्यारा मैसेज
  • 4/6
रोहित ने कहा था, 'घर में अपने परिवार के साथ मैं काफी अच्छा समय बिता रहा हूं. वर्ल्ड कप के दौरान वे बहुत बेहतरीन पल थे जब मेरा परिवार वहां इंग्लैंड में था. व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए वह शानदार वर्ल्ड कप था. मैं अपने अच्छे जोन में था. फाइनल में नहीं पहुंचने के अलावा हमने सब कुछ सही किया था.'
रोहित ने वाइफ रीतिका संग शेयर की रोमांटिक फोटो, लिखा ये प्यारा मैसेज
  • 5/6
रोहित और रीतिका ने लगभग छह साल तक एकदूसरे को डेट किया. रीतिका एक स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी में इवेंट मैनेजर थीं. उन्होंने रोहित शर्मा के भी कई असाइनमेंट्स को मैनेज किया था.
रोहित ने वाइफ रीतिका संग शेयर की रोमांटिक फोटो, लिखा ये प्यारा मैसेज
  • 6/6
काम के सिलसिले में ही रोहित और रीतिका की मुलाकात हुई थी, जो धीरे-धीरे दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई. रोहित शर्मा और रितिका ने 13 दिसंबर 2015 को शादी की थी. 2018 में ये दोनों एक प्यारी सी बेटी के माता-पिता बने.
Advertisement
Advertisement