दक्षिण अफ्रीका ने शुरूआत से ही आक्रामक खेल दिखाते हुए 13वें से 16वें मिनट के बीच तीन पेनल्टी कार्नर बचाये हालांकि उनमें से एक भी तब्दील नहीं हो सका. इसी आक्रमण के बीच दक्षिण अफ्रीका को 21वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक मिला जब संदीप ने डी के भीतर उसके खिलाड़ी को बाधा पहुंचाई.
भारतीय टीम में स्टार स्ट्राइकर युवराज वाल्मीकि और अनुभवी मिडफील्डर राजपाल सिंह ने वापसी की थी जबकि के कोथाजीत का यह पहला अंतरराष्ट्रीय मैच था. एशियाई चैम्पियंस ट्राफी और दक्षिण अफ्रीका में चैम्पियंस चैलेंज में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवराज कूल्हे की चोट से उबरकर लौटे है लेकिन अपेक्षा के अनुरूप नहीं खेल सके.
दक्षिण अफ्रीका के लिये 21वें मिनट में लायड मेडसेन ने पेनल्टी स्ट्रोक पर पहला गोल किया. उसके लिये बाकी दो गोल इयान हेली (35वां मिनट) और क्रेग हेली (55वां मिनट) ने किये जबकि भारत के लिये एकमात्र गोल कप्तान संदीप सिंह (49वां) ने पेनल्टी कार्नर पर दागा.
पहले दो टेस्ट जीतने वाली भारतीय टीम अभी भी 2-1 से आगे है लेकिन एक महीने बाद ओलंपिक क्वालीफायर खेलने जा रही माइकल नोब्स की टीम ने पूरी तरह निराश किया. डिफेंस पूरी तरह बिखरा हुआ नजर आया तो फारवर्ड लाइन ने गोल करने के आसान मौके गंवाये.
लचर डिफेंस और फारवर्ड लाइन की असंख्य गलतियों का खामियाजा भारतीय हाकी टीम को भुगतना पड़ा जब दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे टेस्ट में उसे 3-1 से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में पहली जीत दर्ज की.