scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

लंदन ओलंपिक 2012: इन 10 पर रहेगी खास नजर

लंदन ओलंपिक 2012: इन 10 पर रहेगी खास नजर
  • 1/10
उसैन बोल्ट, जमैका
उम्रः 25 वर्ष; ट्रैक ऐंड फील्ड (पुरुषों की 100 मी, 200 मी और 43100 रिले)
'थंडर' बोल्ट ने 2009 में वर्ल्ड चैंपियनशिप के दौरान बर्लिन में 100 मी में 9.58 सेकंड और 200 मी में 19.19 सेकंड का रिकॉर्ड बनाया था, जो अब भी कायम है. वे हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे हैं और लंदन में उनका मुकाबला अपने ही देश के योहान ब्लेक से देखने को मिलेगा.
क्रिकेट का नुकसान, एथलेटिक्स का फायदा. बोल्ट ने तेज गेंदबाज के तौर पर शुरुआत की थी.
लंदन ओलंपिक 2012: इन 10 पर रहेगी खास नजर
  • 2/10
साओरी योशिदा, जापान
उम्रः 29 वर्ष; कुश्ती (फ्रीस्टाइल)
2001 से अब तक योशिदा सिर्फ एक बार ही हारी हैं और ओलंपिक, वर्ल्ड और एशियन चैंपियनशिप में तो वे अपराजित हैं. दोहरी ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता योशिदा ने 2011 में नौवीं बार लगातार अपना वर्ल्ड टाइटल जीता है.
लंदन में ओपनिंग सेरमनी में वे जापान की झंडाबरदार होंगी.
लंदन ओलंपिक 2012: इन 10 पर रहेगी खास नजर
  • 3/10
नोवाक जोकोविच, सर्बिया
उम्रः 25 वर्ष; टेनिस
साल 2011 में उन्होंने विंबल्डन से लेकर यूएस ओपन और ऑस्ट्रेलियन ओपन समेत पांच एटीपी मास्टर्स खिताब जीते थे. 'जोकर' इस साल थोड़ा नीचे आए हैं लेकिन लंदन आएं और उन्हें अपने सर्वश्रेष्ठ अंदाज में देखने की उम्मीद करें. जोकोविच कई भाषाओं के जानकार हैं. वे अपनी मातृभाषा सर्बियन के अलावा इंग्लिश, जर्मन और इटेलियन बोल लेते हैं.
Advertisement
लंदन ओलंपिक 2012: इन 10 पर रहेगी खास नजर
  • 4/10
इम डॉन्ग-युन, दक्षिण कोरिया
उम्रः 26; तीरंदाजी
लक्ष्य 70 मी. की दूरी पर है. कमान का वजन 13.6 किग्रा है. तीरंदाज बमुश्किल ही अपने लक्ष्य को देख सकता है सिर्फ महसूस करके निशाना लगाता है. ये और कोई नहीं दो बार के ओलंपिक गोल्ड विजेता इम डॉन्ग युन हैं.
उन्हें दिखाई नहीं देता. प्रतिस्पर्धा के दौरान वे करेक्टिव ग्लासेस और कॉन्टेक्ट लैंसेस भी नहीं लगाते. उन्होंने दृष्टि सुधार के लिए मुफ्त सर्जरी से भी इनकार कर दिया था.
लंदन ओलंपिक 2012: इन 10 पर रहेगी खास नजर
  • 5/10

मैथ्यू मिचैम, ऑस्ट्रेलिया
उम्रः 24 वर्ष; डाइविंग (10 मी. प्लेटफार्म)
2008 के बीजिंग ओलंपिक में मिचैम एकमात्र गैर-चीनी डाइवर थे जिन्होंने गोल्ड जीता, साथ ही 1924 में ऑस्ट्रेलिया के डिक इव के गोल्ड जीतने के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले पुरुष डाइवर. देखें इस बार वे क्या इतिहास रचकर दिखाते हैं.
खुले तौर पर खुद को समलैंगिक बताने वाले उन 11 एथलीट्स में से हैं जिन्होंने 2008 के बीजिंग ओलंपिक्स मे हिस्सा
लिया था.

लंदन ओलंपिक 2012: इन 10 पर रहेगी खास नजर
  • 6/10
जॉर्डिन वीबर, अमेरिका
उम्रः 17 वर्ष; आर्टिस्टिक जिमनास्टिक्स
अमेरिका की उभरती ऑल-एराउंड चैंपियन की नजर लंदन में गोल्ड मेडल पर है. अगर ऑल-एराउंड चैंपियन में उनकी जीत होती है, तो यह अमेरिका की लगातार तीसरी जीत होगी. उनसे पहले कार्ली पैटरसन ने 2004 और नेस्तिया लिउकिन ने 2008 में गोल्ड जीता था.
वीबर को जस्टिन बीबर का म्यूजिक पंसद है और वे कहती हैं, ''मैं नहीं जानती वह कौन-सी चीज है जो मुझे जस्टिन बीबर से मिलने का मौका दिलाएगी.'' शायद एक ओलंपिक मेडल?
लंदन ओलंपिक 2012: इन 10 पर रहेगी खास नजर
  • 7/10
लिन डैन, चीन
उम्रः 29 वर्ष; बैडमिंटन
बाएं हाथ के खिलाड़ी 2008 में बीजिंग ओलंपिक में जीते अपने गोल्ड मेडल को बचाने के लिए उतरेंगे. इससे पहले एथेंस ओलंपिक में वे पहले राउंड में बाहर हो गए थे. 'सुपर डैन' कोर्ट पर जबरदस्त शॉट लगाने में माहिर हैं.
वे अपनी हर जीत का जश्न एरेना के चारों साइड मिलिट्री सैल्यूट करके मनाते हैं.
लंदन ओलंपिक 2012: इन 10 पर रहेगी खास नजर
  • 8/10
एन मिरे.ज, ऑस्ट्रेलिया
उम्रः 28 वर्ष; ट्रैक साइकलिंग (इंडिविजुअल स्ह्ढिंट, टीम स्ह्ढिंट, केरिन)
क्वींसलैंड की कोयला खान में काम
करने वाले पिता की संतान मिरे.ज तीन ओलंपिक गोल्ड जीत चुकी हैं, जिसमें टाइम ट्रायल इवेंट में एक गोल्ड भी शामिल है. मिरे.ज का लक्ष्य चार ओलंपिक ट्रैक मेडल जीतने वाली पहली महिला साइकिलिस्ट बनने का है.
मिरे.ज को पेंटिंग पसंद है. ओलंपिक गोल्ड जीतने पर उनकी प्रतिक्रिया की ''मॉडर्नाइज्‍ड इमेज'' को 2010 में 4,600 डॉलर में खरीदा गया था.
लंदन ओलंपिक 2012: इन 10 पर रहेगी खास नजर
  • 9/10
येलना इसिनबयेवा, रूस
उम्रः 30 वर्ष; पोल वॉल्ट
लंदन खेलों में पोल वॉल्ट की क्वीन की नजर अपने लगातार तीसरे ओलंपिक गोल्ड पर होगी. इसिनबयेवा पहले ही 27 वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर चुकी हैं लेकिन उनकी नजर अपने गुरु सर्गेई बुबका के 35 के आंकड़े पर है. उनके 5.06 मी के वर्ल्ड रिकॉर्ड के मायने हैं, लंदन की डबल डेकर की बस की ऊंचाई और उसके ऊपर दो फुट का अतिरिक्त स्पेस.
वे रुसी सेना में कैप्टन हैं.
Advertisement
लंदन ओलंपिक 2012: इन 10 पर रहेगी खास नजर
  • 10/10
माइकेल फेल्प्स, अमेरिका
उम्रः 27 वर्ष; तैराकी (पुरुषों की 100 मी और 200 मी बटरफ्लाइ, 200 मी और 400 मी इंडिविजुअल मेड्ली, 43100 मेड्ली रिले, 43100 फ्रीस्टाइल रिले, 43200 फ्रीस्टाइल रिले)
बेशक उनके धड़ और हाथों का फैलाव 6 फुट 7 इंच का बैठता है. संभवतः इसका फायदा उन्हें मिल सकता है लेकिन 16 ओलंपिक मेडल जीतना आसान बात नहीं है. माइकेल फेल्प्स लंदन में भी दर्शकों को चौंकाने के लिए तैयार हैं.
फेल्प्स को 9 वर्ष की उम्र में अटेंशन डेफिसिट हायपरएक्टिविटी डिस्ऑर्डर की तकलीफ बताई गई थी, और उन्होंने थेरैपी के तौर पर तैराकी अपनाई थी.
Advertisement
Advertisement