टी-20 लीग 6 की नयी टीम हैदराबाद ने गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के बाद युवा हनुमा विहारी की रणनीतिक और आलराउंडर तिसारा परेरा की तूफानी पारी की बदौलत पंजाब को पांच विकेट से हराकर अंकतालिका में फिर से शीर्ष स्थान हासिल किया.
हैदराबाद ने कुछ उतार चढ़ावों से गुजरने के बाद 18.5 ओवर में पांच विकेट पर 127 रन बनाकर जीत दर्ज की.
युवा हनुमा विहारी ने अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया तथा 39 गेंद पर 46 रन बनाये.
कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने 25 गेंद पर 26 रन बनाये.
पीयूष चावला ने 15 गेंद पर 23 रन की तेज पारी खेली.
चावला को उपरी क्रम में भेजा गया और उन्होंने करण पर दो छक्के जड़कर इस फैसले को सही ठहराया. चावला ने आउट होने से पहले डेविड हसी के साथ चौथे विकेट के लिये 40 रन जोड़े.