अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर हैदराबाद ने दिल्ली को छह विकेट से हराकर 14 अंक लेकर तालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है.
दूसरी ओर, दिल्ली को 11 मैचों में आठवीं हार मिली है. इस हार ने उसके खिताबी दौड़ में बने रहने के अभियान को बहुत ही करारा झटका दिया है.
हैदराबाद ने दिल्ली द्वारा दिए गए 81 रनों के लक्ष्य को 13.5 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया.
41 रनों के कुल योग पर पार्थिव पटेल आउट हो गए. उनका विकेट जीवन मेंडिस ने लिया.
गेंद के साथ कमाल करते हुए 10 रन देकर दो विकेट लेने वाले कैरेबियाई कप्तान डेरेन सैमी 18 और हनुमा विहारी 11 रनों पर नाबाद लौटे.
मैन ऑफ द मैच चुने गए सैमी ने 20 गेंदों पर एक छक्का लगाया. विहारी ने नौ गेंदों पर दो चौके लगाए.