क्रिकेट के महाकुंभ वर्ल्डकप 2015 की शुरूआत हो चुकी है. क्राइस्टचर्च के मैदान में क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों के बीच क्रिकेट विश्वकप का उद्घाटन हुआ. आगे देखिए क्रिकेट वर्ल्डकप के
समारोह की अनदेखी तस्वीरें...
समारोह की शुरूआत एकमात्र बैगपाइपर के साथ हुई. समारोह के आखिर में जमकर आतिशबाजी की गई, जिससे क्रिकेट के दीवानों की नजरें आसमां में टिकी रहीं.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह उल हक के साथ दिखाई दे रहे हैं. 15 फरवरी को दोनों देशों के बीच मैच खेला जाएगा.
भीड़ में भारत की शान तिरंगा. समारोह में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ तिरंगा लेकर मैदान में दाखिल हुए.
फरवरी 2011 में भूकंप में शहर को पहुंचे नुकसान के बाद यहां यह सबसे बड़ी प्रतियोगिता है. साल 2011 में आए भूकंप में 185 लोगों की जान चली गई थी. इस त्रासदी के कुछ निशान
अब भी मौजूद हैं जो उन खाली जगहों पर नजर आते हैं, जहां कभी इमारतें हुआ करती थीं लेकिन इसके बावजूद समारोह में क्राइस्टचर्च के लोगों ने जबरदस्त जज्बा दिखाया.
महेंद्र सिंह धोनी एक बच्चे के साथ समारोह में एंट्री लेते हुए दिख रहे हैं. धोनी के फैन्स उनकी तस्वीरें लेते दिख रहे हैं.
फरवरी 2011 में भूकंप में शहर को पहुंचे नुकसान के बाद यहां यह सबसे बड़ी प्रतियोगिता है. साल 2011 में आए भूकंप में 185 लोगों की जान चली गई थी. इस त्रासदी के कुछ निशान
अब भी मौजूद हैं जो उन खाली जगहों पर नजर आते हैं, जहां कभी इमारतें हुआ करती थीं लेकिन इसके बावजूद समारोह में क्राइस्टचर्च के लोगों ने जबरदस्त जज्बा दिखाया.
इस दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने क्रिकेट विश्व कप ट्रॉफी का अनावरण किया.
समारोह में चार हिस्सों के सामने मंच बना था, जिस पर श्रीलंका और भारत के सांस्कतिक कलाकारों के अलावा वेस्टइंडीज के स्टील बैंडस, स्काटलैंड और आयरलैंड के नर्तकों तथा स्वदेशी
माओरी हाका समूहों ने प्रोग्राम पेश किया.इस तस्वीर में भारतीय समर्थक दिख रहे हैं.
समारोह के दौरान जाने माने खिलाड़ियों के साथ 80 बच्चों मौजूद थे और चार बड़े अंडाकार हिस्सों पर क्रिकेट खेला गया, जिन्हें 14 मैदानों में बांटा गया था जो टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे
14 देशों का प्रतिनिधित्व कर रहे थे.
इस समारोह में कुल मिलाकर 1000 से अधिक प्रतिभागियों ने दर्शकों का मनोरंजन किया.