scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत अजेय, रिकॉर्ड बरकरार

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत अजेय, रिकॉर्ड बरकरार
  • 1/20
एडिलेड ओवल मैदान पर खेले गए एक बेहद अहम मुकाबले में भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 76 रनों से हरा दिया. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 300 रन बनाए, जवाब में पाकिस्तानी टीम सिर्फ 47 ओवरों में 224 रनों पर ऑल आउट हो गई.
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत अजेय, रिकॉर्ड बरकरार
  • 2/20
मैच में टीम इंडिया की गेंदबाजी उम्दा तो रही ही साथ में फिल्डिंग में भी खूब जोश दिखा. शाहिद अफरीदी का कैच लपकने के बाद खुशी का इजहार करते हुए विराट कोहली.
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत अजेय, रिकॉर्ड बरकरार
  • 3/20
मोहम्मद शमी (35-4) के नेतृत्व में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 47 ओवरों में 224 रनों पर सीमित कर दिया.
Advertisement
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत अजेय, रिकॉर्ड बरकरार
  • 4/20
किसी भी पाकिस्तानी बल्लेबाज के पास मोहम्मद शमी की रफ्तार का जवाब नहीं था. यूनिस खान को आउट करने के बाद जश्न मनाते हुए भारतीय क्रिकेटर.
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत अजेय, रिकॉर्ड बरकरार
  • 5/20
भारत की ओर से उमेश यादव और मोहत शर्मा ने दो-दो विकेट लिए जबकि रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को एक-एक सफलता मिली.
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत अजेय, रिकॉर्ड बरकरार
  • 6/20
कैमरे की नजर से एडिलेड ओवल का विहंगम दृश्य.
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत अजेय, रिकॉर्ड बरकरार
  • 7/20
पाकिस्तान 25वें ओवर तक जाते-जाते लड़ाई हार चुका था. विकेट पर मिस्बाह थे और उनका साथ देने आए थे अफरीदी, जो बूम-बूम पारियां खेलने के लिए मशहूर हैं. भारतीय गेंदबाजों ने हालांकि अफरीदी को इसका मौका नहीं दिया और 149 के कुल योग पर उन्हें चलता कर दिया. अफरीदी ने 22 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया.
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत अजेय, रिकॉर्ड बरकरार
  • 8/20
मिस्बाह ने मैदान पर अपनी मौजूदगी का अहसास कराते हुए कुछ जोरदार शॉट्स लगाए और दर्शकों का मनोरंजन किया. 220 के कुल योग पर वह भी पवेलियन लौट गए. मिस्बाह ने 84 गेंदों पर नौ चौके और एक छक्का लगाया.
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत अजेय, रिकॉर्ड बरकरार
  • 9/20
पाकिस्तान की ओर से कप्तान मिस्बाह उल हक ने सबसे अधिक 76 रन बनाए जबकि अहमद शहजाद ने 47 रन बनाए.
Advertisement
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत अजेय, रिकॉर्ड बरकरार
  • 10/20
पाकिस्तान बल्लेबाजी के दौरान एक मौके पर भी भारत पर हावी नहीं हो सका.
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत अजेय, रिकॉर्ड बरकरार
  • 11/20
विराट कोहली (107) और शिखर धवन (73) तथा सुरेश रैना (74) की उम्दा अर्धशतकीय पारियों की मदद से भारत ने विश्व कप-2015 में पाकिस्तान के सामने 301 रनों का लक्ष्य रखा.

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत अजेय, रिकॉर्ड बरकरार
  • 12/20
रोहित ने 34 के कुल योग पर वह गलती की, जिसकी उनसे उम्मीद नहीं थी. सोहेल खान की एक गेंद को पुल करने प्रयास में मिस्बाह को एक आसान कैच दे बैठे. रोहित ने 20 गेंदों पर दो चौके लगाए.
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत अजेय, रिकॉर्ड बरकरार
  • 13/20
शिखर धवन ने 76 गेंदों का सामना कर सात चौके और एक छक्के की मदद से 73 रन बनाए.
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत अजेय, रिकॉर्ड बरकरार
  • 14/20
रोहित का विकेट गिरने के बाद धवन और कोहली ने भारत को मैच में वापसी कराने का काम किया.
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत अजेय, रिकॉर्ड बरकरार
  • 15/20
दूसरे विकेट के लिए धवन ने कोहली के साथ 129 रनों की साझेदारी की. 163 के कुल योग पर धवन एक रन चुराने के प्रयास में आपसी गलतफहमी का शिकार हुए और रन आउट हो गए.
Advertisement
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत अजेय, रिकॉर्ड बरकरार
  • 16/20
धवन के आउट होने के बाद कोहली का साथ देने रैना आए. धवन के आउट होने के बाद कोहली का साथ देने रैना आए.
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत अजेय, रिकॉर्ड बरकरार
  • 17/20
विश्व कप 2015 में अपना पहला तथा भारत के लिए 22वां शतक लगाने वाले कोहली ने 126 गेंदों का सामना कर आठ चौके लगाए.
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत अजेय, रिकॉर्ड बरकरार
  • 18/20
कोहली का विकेट 273 के कुल योग पर गिरा. उनका विकेट सोहेल खान ने झटका.
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत अजेय, रिकॉर्ड बरकरार
  • 19/20
रैना ने कोहली के साथ 15.3 ओवरों में 7.09 के औसत से तीसरे विकेट के लिए 110 रन जोड़े.
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत अजेय, रिकॉर्ड बरकरार
  • 20/20
भारत ने 296 के कुल योग पर रवींद्र जडेजा (3), धोनी और अजिंक्य रहाणे (0) के विकेट गंवाए. जडेजा को वहाब रियाज ने बोल्ड किया जबकि धोनी और रहाणे को सोहेल खान ने आउट किया. इस तरह खान ने अपनी टीम की हैट्रिक पूरी की. खान ने इस मैच में कुल पांच विकेट लिए जबकि रियाज ने एक सफलता हासिल की.
Advertisement
Advertisement