इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार को टी-20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच बारिश के कारण रद्द हो गया, जिससे भारतीय महिला टीम पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने में सफल रही. भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने अपने ही अंदाज में महिला टीम को बधाई दी है.
2/11
वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'सेमीफाइनल देखना बहुत अच्छा होता, लेकिन इंद्र देवता के आगे कौन जीत सकता है. मेहनत का परिणाम अच्छा मिलता है. ग्रुप स्टेज में सभी मैच जीतने का इनाम मिला. महिला क्रिकेट टीम को बधाई और रविवार के लिए शुभकामनाएं.'
3/11
आपको बता दें कि महिला टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भारत का सामना दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा. दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. रविवार को वर्ल्ड कप फाइनल मेलबर्न में होगा.
Advertisement
4/11
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी महिला क्रिकेट टीम को बधाई दी है.
5/11
विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'महिला क्रिकेट टीम को टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने पर बधाई. हमें आप लड़कियों पर गर्व है. फाइनल के लिए आप सभी को शुभकामनाएं.'
6/11
इसके अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी भारतीय महिला टीम को पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचे पर बधाई दी है.
7/11
भारतीय महिला टीम को टी-20 वर्ल्ड कप के
इतिहास में पहली बार फाइनल खेलने का मौका मिला. इससे पहले भारतीय
टीम (2009, 2010, 2018,) तीनों बार सेमीफाइनल में हार गई थी.
8/11
8 मार्च को मेलबर्न में होने वाला फाइनल भी धुल जाता है तो फाइनल में
पहुंची दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया जाएगा.
9/11
सिडनी में टीम इंडिया पर बारिश मेहरबान रही. भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20
वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल बारिश की भेंट चढ़ गया. बारिश इस कदर जारी
रही कि टॉस भी नहीं हो पाया.
Advertisement
10/11
भारतीय टीम ग्रुप-ए के सभी मैच जीत कर टॉप (8 अंक) पर रही थी और इसी प्रदर्शन की बदौलत वह फाइनल में जाने में कामयाब रही.
11/11
इंग्लैंड की टीम ग्रुप बी में दूसरे स्थान (6 अंक) पर रहा थी और इसी वजह से
वह फाइनल की हकदार नहीं बन पाई. इंग्लैंड को ग्रुप मुकाबले में साउथ
अफ्रीका से हार मिली थी. और बाद में यही उसके टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर जाने
का कारण बना.