बल्लेबाजों के धमाल के बाद गेंदबाजों के कमाल से बैंगलोर ने पुणे पर 17 रन की जीत दर्ज की. पुणे की टीम की यह लगातार छठी हार है.
बैंगलोर ने सौरभ तिवारी (52) और एबी डिविलियर्स (नाबाद 50) के अर्धशतक से धीमी शुरुआत के बावजूद तीन विकेट पर 187 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया.
सौरभ तिवारी ने कप्तान विराट कोहली (25) के साथ दूसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़े, जिससे टीम आठ ओवर में एक विकेट पर 46 रन की धीमी शुरुआत से उबरने में सफल रही. बैंगलोर के अब 11 मैचों में सात जीत से 14 अंक हो गए हैं और टीम दूसरे स्थान पर बनी हुई है.
डिविलियर्स ने सिर्फ 23 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के जड़ने के अलावा हैनरिक्स (13 गेंद में नाबाद 27, चार चौके और एक छक्का) के साथ 4.5 ओवर में चौथे विकेट की 68 रन की अटूट साझेदारी की.
बैंगलोर की ओर से विनय कुमार ने 31 रन देकर तीन जबकि मुरली कार्तिक ने 29 रन देकर दो विकेट चटकाए. आरपी सिंह, मोइसेस हैनरिक्स और क्रिस गेल के खाते में एक एक विकेट आया.
इसके जवाब में पुणे की टीम रोबिन उथप्पा (45 गेंद में 75 रन) और एंजेलो मैथ्यूज (19 गेंद में 32 रन) की उम्दा पारियों के बावजूद नौ विकेट पर 170 रन ही बना सकी.
बैंगलोर के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुणे की टीम ने तीसरे ओवर में ही कप्तान आरोन फिंच (15) का विकेट गंवा दिया जिन्होंने हैनरिक्स की गेंद को अपने विकेटों पर खेला. टीएल सुमन भी 14 गेंद में 11 रन बनाने के बाद रन आउट हुए जिससे सात ओवर में पुणे का स्कोर दो विकेट पर 46 रन हो गया. सलामी बल्लेबाज उथप्पा ने एक छोर संभाले रखा.
डिविलियर्स ने डिंडा के पारी के अंतिम ओवर में दो छक्कों और तीन चौकों की मदद से 26 बटोरे और 23 गेंद में अर्धशतक भी पूरा किया. आरसीबी ने अंतिम पांच ओवर में 68 रन बटोरे. डिंडा दो विकेट चटकाकर सबसे सफल गेंदबाज रहे लेकिन उन्होंने चार ओवर में 52 रन लुटाए.