scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

सिडनी में 43 साल से जीत का इंतजार, रहाणे ब्रिगेड कमाल कर पाएगी इस बार?

Rahane-Pujara (Getty)
  • 1/6

मौजूदा दौरे में टीम इंडिया को अब सिडनी में ऑस्ट्रेलिया की चुनौती का सामना करना है. मेलबर्न टेस्ट में मेजबान टीम को धूल चटा चुकी टीम इंडिया ने सीरीज को 1-1 से बराबरी पर ला खड़ा किया. नियमित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में रहाणे ब्रिगेड तीसरे टेस्ट के लिए तैयार हो रही है.  

Tim Paine and Rahane (AP)
  • 2/6

गुरुवार से शुरू हो रहे टेस्ट मुकाबले से पहले सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर भारतीय टीम के रिकॉर्ड पर नजर डालते हैं. इस पहले तक यहां (1947-2019) भारत ने ऑस्ट्रेलिया का 12 टेस्ट मैचों में सामना किया है. इस दौरान भारतीय टीम को सिर्फ एक टेस्ट में जीत मिली. उसने 5 टेस्ट गंवाए, जबकि 6 मैच ड्रॉ रहे.

Team India (Getty)
  • 3/6

जाहिर है सिडनी में भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. इस मैदान पर भारतीय टीम को एकमात्र जीत 1978 में मिली थी, जब बिशन सिंह बेदी की कप्तानी में उसने ऑस्ट्रेलिया को पारी ओर 2 रनों से मात दी थी. संयोग की बात वह टेस्ट भी 7 जनवरी से ही खेला गया था.

Advertisement
Team India (Getty)
  • 4/6

सिडनी में 43 साल पहले मिली उस जीत की खास बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भारतीय टीम की अब तक की यह सबसे बड़ी जीत (पारी के लिहाज से) है. अब देखना है कि भारतीय टीम सिडनी में जीत के सूखे से निपटने में कामयाब होगी या नहीं.

Jasprit Bumrah (AP)
  • 5/6

सिडनी के बाद 15 जनवरी से ब्रिस्बेन में सीरीज का आखिरी और चौथा टेस्ट खेला जाना है. भारतीय टीम सीरीज जीतने में कामयाब रही, तो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीत की हैट्रिक लगाने में वह सफल होगी. 

Team India (File)
  • 6/6

भारत ने पिछली दोनों सीरीज जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा किया था. 2018/19 में पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे में भारत ने 2-1 से और इससे पहले 2016/17 में भारत ने अपने घर में ऑस्ट्रेलिया को इतने ही अंतर से मात दी थी. 

Advertisement
Advertisement