टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले जाने वाले सीरीज के पहले टेस्ट के बाद पितृत्व अवकाश पर स्वदेश लौट आएंगे. एक ओर जहां भारतीय टीम के सामने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बरकरार रखने का लक्ष्य है, वहीं कप्तान कोहली विश्व रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर हैं.
दरअसल, विराट कोहली एक शतक लगाते ही अपने सुनहरे क्रिकेट करियर में एक और उपलब्धि दर्ज कर लेंगे. 32 साल के कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट (टेस्ट+वनडे+टी20 इंटरनेशनल) में कप्तान के तौर पर अब तक कुल 41 शतक हैं और वह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग की बराबरी पर हैं.
17 दिसंबर से एडिलेड में गुलाबी गेंद से खेले जाने वाले टेस्ट में कोहली शतक जमाने में कामयाब हुए, तो कप्तान के तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे और रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ देंगे.
विराट कोहली को कप्तान के तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट में 42वां शतक जमाने के लिए ऑस्ट्रेलियाई धरती पर मेजबान टीम के खिलाफ 2 पारियां मिल सकती हैं. नवंबर 2019 में कोहली डे-नाइट टेस्ट में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे, तब उन्होंने ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश के खिलाफ 136 रनों की पारी खेली थी. वह टीम इंडिया का पहला डे-नाइट टेस्ट था.
इंटरनेशनल क्रिकेट: कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक
1. विराट कोहली (भारत): 187 मैच, 216 पारियां, 41 शतक
- रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया/ICC) : 324 मैच, 376 पारियां, 41 शतक
2. ग्रीम स्मिथ (Afr/ICC/SA): 286 मैच, 368 पारियां, 33 शतक
3. स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) 93 मैच, 118 पारियां, 20 शतक
4. माइकल क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया) 139 मैच, 171 पारियां, 19 शतक
कप्तान के तौर पर शतक के मामले में कोहली महज 188 मैच खेलकर शीर्ष को छू सकते हैं, जबकि पोंटिंग को अपने 41 शतक लगाने में 324 मैच लगे थे.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक शतक की बात करें, तो विराट कोहली के खाते में अब तक 70 शतक हैं. पोंटिंग (71) और सचिन तेंदुलकर (100) ही उनसे आगे हैं.
कोहली ने 2020 में अब तक एक भी शतक नहीं लगाया है. एडिलेड टेस्ट में कोहली के लिए इस साल तीन अंकों में पहुंचने का अंतिम अवसर होगा. पहले टेस्ट के समापन के बाद कोहली एक पति और एक पिता के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए भारत लौट आएंगे.
एडिलेड की बात करें, तो कोहली के लिए यह मैदान बेहद खास है. अब देखना है कि वह यहां गुलाबी गेंद से कितना सफल हो पाएंगे. कोहली ने एडिलेड ओवल में अब तक 3 टेस्ट मैचों में 71.83 की औसत से 431 रन बनाए हैं. उन्होंने यहां 3 शतक जड़े हैं. उन्होंने 2014 के एडिलेट टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ा था.
Virat Kohli in Tests at the Adelaide Oval:
— ICC (@ICC) December 16, 2020
🏏 Three matches
💥 431 runs
💯 Three hundreds
🅰️ 71.83 average
How will the India skipper fare in the pink-ball Test?#AUSvIND | #WTC21 pic.twitter.com/tVGG1kRDre